Uncategorized
आप को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर युवाओं में दिखा सक्रीयता, युवाओं ने ली सदस्यता !

शक्तिनगर/सोनभद्र : आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र शक्तिनगर नगर युवा विंग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवि प्रकाश नवरत्न ने अपने वक्तव्य में चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने का स्वागत करते हुए संगठन को समर्पित किया है। आम आदमी पार्टी नगर युवा विंग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविप्रकाश नवरत्न ने पार्टी के सदस्य साथियों को बधाई देते हुए कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का गठन कार्यकर्ताओं की सक्रियता और देश की जनता के बढ़ते समर्थन का परिणाम है, जिसके संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं।
रवि प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली में जनता के लिए ऐतिहासिक सराहनीय कार्य है, ईमानदारी से कहूं तो पंजाब की चर्चा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है, यह सब जादुई की करिश्मा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है। सोनभद्र के यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष शुभम मिश्रा के द्वारा शक्तिनगर के नगर अध्यक्ष रवि प्रकाश नवरत्न एवं उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन राव प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व् में पदभार सौपा गया। इसके साथ ही शुभम् मिश्रा के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति से सम्मानित कर आशा व्यक्त किया की आप सोनभद्र के शक्तिनगर के संगठन को और मजबूत करेंगे। इस तरह से उन्होंने उनकी सार्थकता और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बधाई दिया। शुभम मिश्रा के द्वारा कहा गया की माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल भारत को दुनिया का नंबर वन पोर्टल बनाने के लिए संकल्पित हैं और आने वाली समय में आम आदमी पार्टी देश की अग्रणी भूमिका में नजर आएगी और देश की बागडोर माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों में होगी। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होना चाहिए और माननीय अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाकर देश को नंबर बनाने के मिशन को सफल बनायें और इस पार्टी को विश्व में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित करने के लिए तन-मन से लग जायें।


Uncategorized
सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत तेहदह मे, बस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

सिंगरौली / बरगवां थाना अंतर्गत के ग्राम तेहदह मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा बैढ़न जा रही प्रधान बस मे पीछे से जा लड़ी बोलेरो। हादसे में बाल-बाल बचे बोलेरो सवार, भाग खड़े हुए मौके पर यात्रियों समेत ग्रामीणों की लगी भीड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5 बजे बैढ़न जा रही थी प्रधान बस
जानकारी के अनुसा बस क्रमांक MP 17P 1787 यात्री लेने के लिए धीरे हुई तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो क्रमांक MP 66T 2031 तेज गति होने के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बोलेरो बस के पीछे जा घुसी। इस घटना में बोलेरो सवार बाल बाल बचे, हालांकि हादसे के बाद बोलेरो चालक समेत सभी वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलने के बाद बरगवां पुलिस मौके पर पहुंच जाम खुलवाने में लग गई है।
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी 10 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतरकर यातायात नियम व्यवस्था का लिया जायजा एवं थाना प्रभारी को दी गई हिदायत
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : खुटार चौकी को मिली बडी कामयाबी 23 लीटर अवैध देशी मदिरा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
-
सिंगरौली5 days ago
सिंगरौली न्यूज़ : मध्य प्रदेश के 4 जिलों और 36 स्कूलों में 1 जून से शुरू होगी फ्री सेवा ई विद्यालोक, क्या है ई विद्यालोक देखें पूरी जानकारी
-
सिंगरौली1 week ago
सिंगरौली न्यूज़ : वैढन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपहरण व बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
-
Uncategorized5 days ago
सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत तेहदह मे, बस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री
-
सिंगरौली5 days ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा थाना अंतर्गत प्रेमी युवक-युवती एक साथ फांसी पर झूल कर दी जान क्षेत्र मे फैली सनसनी।
-
ख़बरनामा2 weeks ago
सिंगरौली न्यूज़ : बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत शातिर तस्कर 10 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक हेरोईन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।