बॉलीवुड में रोमांस और संगीत का नया अध्याय लिखते हुए मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैय्यारा’ ने रिलीज़ के महज़ 18 दिनों में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सनसनी मचा दी है। युवा सितारे आहान पांडे की पहली फिल्म में ये मुकाम उनके लिए भी किसी सपने से कम नहीं है। साथ में दिखीं अनीत पड्डा, और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया।
500 करोड़ क्लब में ‘सैय्यारा’ की एंट्री
मंगलवार सुबह जब YRF (यशराज फिल्म्स) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई का ऐलान किया, तो बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रोडक्शन हाउस के CEO अक्षय विधानी ने इसे दर्शकों का शानदार समर्थन और युवा वर्ग का प्रेम बताया। बॉक्स ऑफिस के जानकारों के मुताबिक, फिल्म ने देश में 308 करोड़ नेट और 376 करोड़ ग्रॉस, वहीं ओवरसीज में 131 करोड़ रुपए बटोर लिए। इस तरह ‘सैय्यारा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 507 करोड़ हो गया है।
छावा और वॉर को पछाड़ा
‘सैय्यारा’ ने इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म के रूप में छावा के बाद अपनी जगह बनाई है, जिसने 807.91 करोड़ कमाए। वहीं, इसने वॉर (471 करोड़) और डंकी (454 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस उपलब्धि ने न सिर्फ नए कलाकारों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि इंडस्ट्री को भी भविष्य की उम्मीदें दिखा दी हैं।
क्यों है ‘सैय्यारा’ इतनी चर्चा ?
फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी, गुस्सैल म्यूजीशियन कृष्ण कपूर (आहान पांडे) और एक शांत, भावुक जर्नलिज्म स्टूडेंट वाणी (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है। वाणी की दर्द भरी डायरी जब कृष्ण के हाथ लगती है, तो वह उसकी कविताओं को नई धुनों में ढालता है, और यहीं से दोनों का रिश्ता शुरू होता है। यूथ के बीच फिल्म के डायलॉग्स, म्यूजिक और सादगी चर्चा का विषय हैं।
जश्न में डूबा फैनबेस
‘सैय्यारा’ की सफलता ने उसके फैंस को गर्व से भर दिया है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैशटैग्स और थिएटरों के बाहर उमड़ी भीड़ से साफ है कि आज के युवा सिनेमाघरों में दमदार स्टोरी और म्यूजिक के लिए फिर लौट चुके हैं। बॉक्स ऑफिस की यह रफ्तार बता रही है कि बॉलीवुड में लव स्टोरीज़ की चमक अब और तेज़ होगी।










