Nose Pin Design : वेस्टर्न वियर के साथ-साथ ट्रेडिशनल डिजाइनर ज्वेलरी भी इन दिनों फैशन में है। जिनमें किसी भी वेस्टर्न कपड़े के साथ नोज पिन पहनने का क्रेज बढ़ गया है। खासकर कॉलेज गोइंग लड़कियां जींस, स्कर्ट, लॉन्ग ड्रेस और शॉर्ट ड्रेस के साथ नोज पिन का इस्तेमाल ज्यादा कर रही हैं। अगर आप भी नोज पिन खरीदना चाहती है तो आप यहाँ से के यूनिक डिजाइन चुन सकती है।
Blue Nose Pin

यह सिल्वर ब्लू स्टोन स्टड वाला नोज़ पिन शानदार है। आप चाहें तो इसे रोजमर्रा की जींस, स्कर्ट या लंबी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं और अगर आप किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम या डांस के लिए तैयार होना चाहती हैं तो लूप के साथ पहन सकती हैं। ये खूबसूरत है और साथ ही स्टाइलिश भी।
Red Nose Pin

यह रेड स्टोन स्टड नोज़ पिन फ्लोरल डिजाइन में है। यह नोज पिन ट्रेडिशनल अवसर पर पहनने के लिए बेस्ट रहेगा। इसका डिजाईन बहुत ही खूबसूरत है। इसके बिच में स्टोन भी लगा हुआ है। ये एक खूबसूरत खिले हुए फुल की तहर नजर आ रहा है।
Multicolor Nose pin

यह नोज पिन किसी भी तरह के आउटफिट के साथ हर मौके पर आपकी खूबसूरती बढ़ा देगी। इसमें लगा बहुरंगी स्टोन इसे शानदार लुक दे रहा है। इसे आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है।
ये भी पढे – V Neck Kurti : कुर्ती के वी नेक डिजाइन आपको देंगे स्टाइलिश लुक










