क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Sui Dhaga Earrings : ट्रेंड मे चल रहे है ये सुई धागा इयररिंग, देखे डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Sui Dhaga Earrings : ट्रेंड मे चल रहे है ये सुई धागा इयररिंग, देखे डिज़ाइन

Sui Dhaga Earrings : सुई धागे की बालियां आजकल महिलाओं और लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इनका वजन हल्का होने के साथ डिजाइन भी बहुत अच्छा है। इन आधुनिक स्टाइल वाले इयररिंग्स को किसी भी समय और अवसर पर पहना जा सकता है। आप अपने कानों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो इन्हें जरूर ट्राई करें।

चांदी पुष्प सुई धागा बालियां (Silver Floral Sui Dhaga Earrings)

Sui Dhaga Earrings : ट्रेंड मे चल रहे है ये सुई धागा इयररिंग, देखे डिज़ाइन

ये सिल्वर फ्लोरल सुई धागा इयररिंग्स भी कमाल के हैं। यह चांदी की चमक वाला फूल असली फूल जैसा दिखने के लिए बनाया गया है। इसमें बीच में सुनहरा डिज़ाइन भी है जो इसे और अधिक नवीन और सुंदर बनाता है।

बेल के आकार की सुई धागे की बालियां (Bell Shape Sui Dhaga Earrings)

Sui Dhaga Earrings : ट्रेंड मे चल रहे है ये सुई धागा इयररिंग, देखे डिज़ाइन

ये घंटी के आकार की सुई धागा बालियां बहुत ही फैंसी और अभिनव शैली में अद्वितीय और उत्तम दर्जे की हैं। इनका डिजाइन बेहद आकर्षक है। इन्हें सबसे खास बनाता है बेलों पर बना आकर्षक पैटर्न बेहद खूबसूरत है।

सफेद पत्थर जड़ित सुई धागा बालियां (White Stone Studded Sui Dhaga Earrings)

Sui Dhaga Earrings : ट्रेंड मे चल रहे है ये सुई धागा इयररिंग, देखे डिज़ाइन

ये बहुत बढ़िया और नाजुक शैली में तैयार की गई सफ़ेद पत्थर की सुई धागे की बालियां बेहद खूबसूरत हैं। इसे बनाने में चांदी के धागे का इस्तेमाल किया गया है। चेन के आखिर में नीचे की ओर एक सफेद स्टड लगा हुआ है, जो इसे बेहद शानदार लुक देता है।

ये भी पढे – Earrings : कानों में पहनने के लिए बेस्ट हैं ईयररिंग्स के ये 4 डिजाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment