Air India Plane Crash : एअर इंडिया का एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरा और कुछ ही क्षणों बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। एक यात्री को छोड़कर सभी सवार सदस्यों की मृत हो जाने की आशंका है।
Only 1 passenger, was found alive after the Air India Flight AI171 plane crash carrying 242 people.
He recalled, After 30 seconds of takeoff, a loud noise followed, and the plane crashed. It was a sudden event. When I woke up, I found bodies all around me.#planecrash #AirIndia
— Indo Pak war updates (@IndoPakWarNews) June 12, 2025
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और दोपहर करीब दो बजे वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे।
Air India ने जारी किया हॉट लाइन नंबर
एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए एयरलाइंस हर संभव प्रयास कर रही है और इस हादसे में प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘बहुत दुख के साथ, मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान, AI171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।’’ एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने और विवरण उपलब्ध कराने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 शुरू किया है।’’










