Women Top Design : कैजुअल लुक से लेकर क्लासी लुक के लिए बेस्ट है ये टॉप, देखें डिजाइन

By: Shabana Parveen

On: Thursday, June 13, 2024 2:25 PM

Women Top Design
Google News
Follow Us

Woman Top Design : टॉप पहनकर आप सर्दी के मौसम में खूबसूरत और आकर्षक दिख सकती हैं। कई आकार और रंग विकल्प उपलब्ध हैं। इनके साथ आपको ढेर सारे टॉप भी मिलेंगे। इन टॉप को पहनकर आप सर्दी के मौसम में आरामदायक रहेंगे। इन्हें जींस और स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है। ये उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले महिलाओं के टॉप गंदे होने पर घर पर हाथ से और मशीन से धोए जा सकते हैं। किसी को गिफ्ट देने के लिए यह भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए आपको इन महिलाओं के टॉप्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Slim Fit Crop Top with Cuffed Sleeves

Women Top Design : कैजुअल लुक से लेकर क्लासी लुक के लिए बेस्ट है ये टॉप, देखें डिजाइन

इस खुबसूरत ब्लैक टॉप को आप वाइट जींस के साथ पहनें इसे आपको क्लासि और स्टाइलिश लुक मिलेगा। लॉन्ग स्लीव होने के कारन ये आप इसे विंटर के सीजन में आसानी से पहन सकती है। ये आपको कूल और एलीगेंट लुक देगा। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Woman Navy Blue Top

Women Top Design : कैजुअल लुक से लेकर क्लासी लुक के लिए बेस्ट है ये टॉप, देखें डिजाइन

इस खुबसूरत ब्लू टॉप को आप किसी भी डार्क कलर के जींस के साथ पहन सकती है। ये आपको खुबसूरत और आकर्षक लुक देगा। इस खुबसूरत पिंक टॉप के साथ आपको पर्ल ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए इसे आपको आकर्षक लुक मिलेगा। इसे आप कॉलेज और ऑफिस में पहनकर जा सकती है।

Off-White Printed Semi-Sheer Top

Women Top Design : कैजुअल लुक से लेकर क्लासी लुक के लिए बेस्ट है ये टॉप, देखें डिजाइन

अगर आप एक कामकाजी महिला है तो आप इस खुबसूरत वाइट टॉप तो किसी भी कलर के जींस या फिर स्कर्ट के साथ पेयर करके पहन सकती है। ये आपको बेहद आकर्षक और स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप ऑफिस के अलावा कॉलेज में भी पहनकर जा सकती है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment