Silk Banarasi Saree Designs

By: Shabana Parveen

On: Saturday, June 8, 2024 6:00 PM

Silk Banarasi Saree Designs
Google News
Follow Us

Silk Banarasi Saree : किसी भी महिला की खूबसूरती साड़ी में ही झलकती है। शादी के बाद लगभग सभी भारतीय महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आज हम ट्रेडिशनल लुक वाली कुछ खूबसूरत और लाजवाब बनारसी साड़ियां लेकर आए हैं। इन्हें पहनने से हर महिला की खूबसूरती निखर जाएगी। इन साड़ियों को आप किसी भी शुभ अवसर पर पहन सकती हैं।

Woven Design Zari Silk Blend Banarasi Saree

Silk Banarasi Saree : लगेंगी एक आदर्श भारतीय नारी जब पहेनेंगी ये खूबसूरत बनारसी साड़ी

इस खूबसूरत लीफ प्रिंट वाली ग्रीन साड़ी को किसी भी शुभ अवसर पर पहन सकती है। इसमें आपको बहुत ही खूबसूरत ब्लाउज पिस भी मिलेगा। जिसे आप अपने हिसाब से डिजाईन कर सकती है। इस साड़ी को आप शादी या पार्टी में भी पहन कर जा सकती है। ये आपको बहुत ही शानदार लुक देगी।

Woven Design Zari Silk Blend Banarasi Saree

Silk Banarasi Saree : लगेंगी एक आदर्श भारतीय नारी जब पहेनेंगी ये खूबसूरत बनारसी साड़ी

इस शानदार ब्लैक और गोल्ड प्रिंटेड बनारसी साड़ी को किसी किसी भी छोटे या बड़े अवसर पर पहना जा सकता है। इस साड़ी के पल्लू में लटकन भी लगे हुए है। इस साड़ी को आप किसी भी भी तरह के फंक्शन में पहन सकती है। चाहे किसी की शादी हो या किसी भी तरह के पार्टी। ये ब्लैक बनारसी साड़ी आपको शानदार लुक देगी।

Woven Design Zari Silk Blend Banarasi Saree

Silk Banarasi Saree : लगेंगी एक आदर्श भारतीय नारी जब पहेनेंगी ये खूबसूरत बनारसी साड़ी

ग्रे कलर की ये खूबसूरत ज़री के काम वाली बनारसी साड़ी आपको ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक देगी। इस साड़ी को ऑक्साइड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती है। इस साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment