Summer Trendy Dress : गर्मियों मे ट्रेंडी लुक देंगे ये ड्रेसेज, आप भी करे ट्राई

By: Shabana Parveen

On: Thursday, May 9, 2024 10:49 AM

Summer Trendy Dress : गर्मियों मे ट्रेंडी लुक देंगे ये ड्रेसेज, आप भी करे ट्राई
Google News
Follow Us

Summer Trendy Dress : महिलाएं हमेशा आराम और स्टाइल दोनों पर विचार करती हैं। गर्मियों में स्टाइलिश दिखना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि भारी कपड़े पहनने से आपको गर्मी लगती है और कई बार त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो जाती हैं। इसलिए आपको मुलायम और आरामदायक कपड़े ही खरीदने चाहिए।

अगर आप इस गर्मी में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां लेटेस्ट समर ड्रेसेस कलेक्शन देख सकते हैं। इस आउटफिट को आप पूरे दिन आसानी से पहन सकती हैं। महिलाओं के लिए इन ड्रेस को हील्स और ईयररिंग्स के साथ पेयर किया जा सकता है। डेट नाइट के लिए भी यह एक परफेक्ट विकल्प है।

Balloon Sleeve Dobby Georgette Tiered Midi Dress

Women Trendy Dress : गर्मियों में दिखाना है स्टाइलिश तो अपने वार्डरोब में जरुर शामिल करें ये स्टाइलिश ड्रेस

यह महिलाओं के लिए बेहद आकर्षक वाइट ड्रेस है जो घुटनों तक की लंबाई में उपलब्ध है। महिलाओं के लिए यह ड्रेस इन दिनों काफी लोकप्रिय है। यह ड्रेस गर्मी के मौसम में पहनने के लिए बहुत अच्छी हो सकती है। महिलाओं की यह ड्रेस जॉर्जेट फैब्रिक से बनी है। इस खूबसूरत ड्रेस को आप रोजाना भी पहन सकती है।

Pink & White Cotton Gingham Check Tiered Dress

Women Trendy Dress : गर्मियों में दिखाना है स्टाइलिश तो अपने वार्डरोब में जरुर शामिल करें ये स्टाइलिश ड्रेस

अगर आप इस गर्मी की छुट्टियों में बीच पर जाने का प्लान बना रही हैं तो हल्के गुलाबी रंग की यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इसमें  बटन डिजाइन है जो काफी अनोखा दिखता है। आप इसे पूरे दिन कैरी कर सकते हैं। इसका डिजाइन भी आकर्षक है। इस आउटफिट को आप आउटिंग के लिए भी कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसका फैब्रिक काफी आरामदायक है और आप इसे पूरे दिन कैरी कर सकते हैं।

Puffed Sleeves Collared Cotton Tiered Dress

Women Trendy Dress : गर्मियों में दिखाना है स्टाइलिश तो अपने वार्डरोब में जरुर शामिल करें ये स्टाइलिश ड्रेस

अगर आपको छोटी ड्रेस पहनना पसंद है तो यह लेवेंडर कलर की ड्रेस आपके लिए है। इसमें कॉलर नेकलाइन है जो सुंदर लग रहा है। अगर नेक डिजाइन की बात करें तो यह भी काफी स्टाइलिश है। इसके गले का डिजाइन अलग है। यह आउटफिट आउटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस ड्रेस की स्लीव्स काफी यूनिक हैं और यह ड्रेस आपके आउटिंग, हॉलिडे या पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकती है।

ये भी पढे – Ready To Wear Saree : मैरून कलर की रेडी टू वियर साड़ी आपको देंगी ग्लैमरस लुक

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment