क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Choker Necklace : चोकर नेकलेस के बेहद क्लासी डिजाइन, देंगे रॉयल लुक

By Shabana Parveen

Updated on:

Choker Necklace : चोकर नेकलेस के बेहद क्लासी डिजाइन, देंगे रॉयल लुक

Choker Necklace Design : चोकर नेकलेस एक प्रकार का नेकलेस है जो हमेशा गले में पहना जाता है। इसकी लंबाई सामान्यतः 14 से 16 इंच होती है। लेकिन कभी-कभी कुछ डिज़ाइनों में पेंडेंट के कारण चोकर हार एक या दो इंच लंबा हो सकता है। गर्दन से लगा होने के कारण यह दूर से ही दिखाई देता है। इसलिए यह डिजाइन महिलाओं को बहुत पसंद आता है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बिल्कुल नए डिजाइन का चोकर नेकलेस दिखाएंगे। यहाँ दिखाए गए चोकर नेकलेस डिज़ाइन अपक जरुर पसंद आएंगे।

Floral Choker Necklace

Choker Necklace : चोकर नेकलेस के बेहद क्लासी डिजाइन, देंगे रॉयल लुक

यह चोकर नेकलेस डिजाइन सबसे इनोवेटिव है। फ्लोरल डिज़ाइन की वजह से बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लग रहा है। इस नेकलेस में आपको स्टोन वर्क, और फ्लोरल वर्क देखने को मिलेगा। यह हार केवल शुद्ध सोने से बना है। ये आपको बहुत ही रॉयल और आकर्षक लुक देगा।

Gold Choker Necklace

Choker Necklace : चोकर नेकलेस के बेहद क्लासी डिजाइन, देंगे रॉयल लुक

इस चोकर नेकलेस का वजन थोड़ा ज्यादा है। निचे खूबसूरत पर्ल डिज़ाइन है जिस कारण ये और भी खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ मिलने वाले ईयररिंग्स भी नए डिजाइन में बनाए गए हैं। ये आपको आकर्षक लुक देगा।

White Pearl Necklace

Choker Necklace : चोकर नेकलेस के बेहद क्लासी डिजाइन, देंगे रॉयल लुक

यह एक गोल्ड प्लेटेड चोकर नेकलेस डिज़ाइन है जिसे आप पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। अपनी इसी खूबी के कारण यह चोकर डिजाइन लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय है।

ये भी पढे – Necklace For Ethnic Wear : एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment