Connect with us

सिंगरौली

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को दी गई जानकारी

Published

on

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को दी गई जानकारी

सिंगरौली 2 जून 2023।। पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग देकर युवाओं का कौशल उन्नयन किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों, संविदाकारों तथा विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 18 से 29 वर्ष के युवा जो मध्यप्रदेश के निवासी हैं और जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं,आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है पात्र होंगे। योजना के तहत युवाओं के चयन, प्रशिक्षण तथा योजना के पात्र प्रतिष्ठान, लाभ और सुविधाएं, प्रशिक्षण, स्टाइपेण्ड, योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित औद्योगिक कंम्पनियो प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधियो को विस्तार से अवगत कराया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान,
निजी श्रेणी के संस्थानों को योजना के तहत युवाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत चयनित युवाओं को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा एससीवीटी निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किए जाएंगे। कोर्स की सूची, योजना के पोर्टल वजजचेः//ेकउ.उच.हवअ.पद/ पर उपलब्ध होगी।

प्रशिक्षण के प्रत्येक कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी। योजना अंतर्गत प्रतिष्ठान द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी को स्टाईपेण्ड भी बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

उन्होने बैठक में उपस्थित औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों से योजना के तहत पोर्टल में पंजीयन कराकर वेकेन्सी का प्रकाशन कराने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जिले में योजनांतर्गत युवाओं को लाभान्वित करने के लिए बड़ी संभावनाएं है। बैठक में उपस्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा किए गए प्रश्नों का शंका-समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी सहित औद्योगिक प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिंगरौली

Independece Day 2023 : सिंपलेक्स कॉलोनी के इस स्कूल में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Published

on

Independece Day 2023 सिंपलेक्स कॉलोनी के इस स्कूल में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Independece Day 2023 : सिंगरौली के जयंत सिंपलेक्स वार्ड क्रमांक 12 में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंपलेक्स वार्ड क्रमांक 12 में बड़े हर्ष उल्लास के साथ ध्वजारोहण को कार्यक्रम संपन्न हुआ। सिंगरौली के नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया।

Independece Day 2023  सिंपलेक्स कॉलोनी के इस स्कूल में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सफल बनाने के विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद्मा पांडे, शिक्षिकाअर्चना शर्मा, शिक्षक विश्वनाथ साहू, प्राथमिक शिक्षका लक्ष्मी देवी, सहायक प्राथमिक शिक्षक मनु कौर, शिक्षिका संजू पाठक, शिक्षक रमेश पांडे एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Independece Day 2023  सिंपलेक्स कॉलोनी के इस स्कूल में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजनी चौबे,वीरेंद्र सिंह, डॉ शर्मा, राजू सचान, कृष्ण कुमार दहिया, अजय रावत कलाम एवं समस्त वार्ड की जनता उपस्थित रही। इस तरह से सिम्पलेक्स वार्ड में हर्सोल्लास के स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर संगीत, नृत्य आदि का प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक चालक को कुचला, एक की मौत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल

Published

on

सिंगरौली। जिले मे काल बने हाइवा ने फिर एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुची पुलिस जुटी जांच मे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्री को सरई थाना के गुरवानी निवासी रमेश सिंह अपने पत्नी एंव बच्चो को लेकर एक कार्यक्रम मे गया था जब रमेश बाइक से वापस घर जा रहा था

तभी बर्दियाडोल में कोल परिवहन कर रही बेलगाम ट्रेलर (एमपी66एच2689) ने बाइक चालक को कुचल दिया जिससे बाइक चालक रमेश सिंह पिता छोटेलाल सिंह की मौत हो गई एंव उसकी पत्नी उर्मिला सिंह,बेटा दीपक सिंह,बेटी राधा एंव एक 3 माह का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को पुलिस की मदद से उपचार के लिए भेज गया एंव पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई ।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : सरई थाना अंतर्गत महिला की हत्या करके एक्सीडेंट का रूप देने वाले 3 आरोपियों पहुंचे सलाखों के पीछे जाने क्या है पूरा मामला

Published

on

सिंगरौली।  पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे सरई टी आई एंव उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता, सचिव महिला की बेरहमी से क़त्ल कर एक्सीडेंट का रूप देने वाले शातिर 3 आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे। प्रेसवार्ता मे उक्त मामले का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।
गुरुवार को जिले के पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता आयोजित कर

 

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

महिला की हत्या करके एक्सीडेंट का रूप देने वाले मामले ka खुलासा किया एंव बताया की 14जून को जिले के सरई थाना क्षेत्र के ग्राम ओबरी निवासी भैयालाल रावत पिता पन्नालाल रावत उम्र 30 वर्ष ने कोतवाली मे सुचना दर्ज करावाया की मेरी पत्नी सुनीता रावत घर से सचिव कार्यालय बुढाडाड़ जा रही थी रास्ते मे गन्नई गांव के पास एक्सीडेंट हो गया था जिससे वह रोड पर गिरी पड़ी थी जिसकी जानकारी वहां के गांव के लोग फोन के माध्यम से हम्हे सुचना दिया की तुम्हारी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है सुचना मिलते ही मै मौके पर गया तो देखा की रोड के दाहिने तरफ मेरी पत्नी एंव बाई तरफ स्कूटी गिरी हुई थी तब मैंने अपने साथी संजय वैश्य, विजय साहू के साथ अपनी पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गया जहाँ डॉक्टरो ने मेरी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने फरियादि की सुचना पर धारा 174 जा. फ़ौ. मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गयी।

ऐसे शातिर आरोपियों ने महिला की हत्या करके एक्सीडेंट का दिया रूप- पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से जाँच पड़ताल किया तो एक्सीडेंट के कोई भी साक्ष्य नहीं पाया गया। पुलिस को फरियादि द्वारा दिए गए सुचना संदिग्ध एंव झूठ प्रतीत हुआ।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

सरई टी आई नेहरू सिंह खण्डाते ने मामले को ग़भीरता से लिया एंव पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे मामले को बारीकी से जाँच करने मे जुट गए थे। सरई टी आई को जाँच के दौरान घटना स्थल एंव मृतका के सास ससुर सहित मायके पक्ष के लोगो से पूछताछ के दौरान पता चला की हादसे के 2 दिन पूर्व मृतका के सास-ससुर ने उसे बड़ी ही बेरहमी से पीटा था। एंव महिला सचिव सुनीला रावत बुधवार की सुबह अपने घर से सचिव कार्यालय बुढाडाड़ जा रही थी तभी रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे महिला के ससुर ने स्कूटी सवार बहु के सिर पर फर्शी से वार करके मौत के घाट उतार दिया एंव हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे दिया था।

हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को सरई पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे-
सचिव महिला सुनीला रावत की हत्या करके एक्सीडेंट का रूप देने वाले आरोपी महिला पति एंव सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है,

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

आरोपी पन्नालाल रावत, भैयालाल रावत पिता पन्नालाल रावत, सुवरतिया रावत के विरुद्ध धारा 392,120बी,498ए,34 भादवी पंजीबद्ध किया।

महिला की हत्या करने वाले आरोपी बहुत शातिर थे, आरोपियों ने महिला की हत्या करके एक्सीडेंट का रूप देना चाहा था,मृतका को उसके पति एंव सास-ससुर ने मिलकर हत्या किया था,तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है-

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688


युसूफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक

उक्त कार्यवाही मे सरई टी आई नेहरू सिंह खण्डाते, बरका चौकी प्रभारी बालेन्द्र त्यागी, उप निरिक्षण रामजी शर्मा, तेजबहादुर सिंह, लोकेन्द्र सिंह की अहम् भूमिका रही।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News