Connect with us

सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई का प्रभाव पूरे जिले में प्रत्येक आवेदक से रू-ब-रू होकर सुनी उनकी शिकायते कार्यवाही के दिये निर्देश।

Published

on

सिंगरौली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई का प्रभाव पूरे जिले में प्रत्येक आवेदक से रू-ब-रू होकर सुनी उनकी शिकायते कार्यवाही के दिये निर्देश।

पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में श्री शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री देवेश पाठक, नगर पुलिस अध्ीाक्षक विन्ध्यनगर, श्री राजाराम धाकड, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, निरीक्षक अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी बैढन निरीक्षक शंखधर द्विवेदी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री महिला थाना, एंव पु.अ. कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी की जनसुनवाई में 60-70 लोग उपस्थित हुये जिसमें से आवेदक के रूप में 46 व्यक्तियों नें आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक नें शिकायतो को गंभीरता से सुना गया, 18 शिकायतो का मौके में किया निराकरण  जनसुनवाई में 06 आवेदक इस फरियाद से आये कि उनको निजी कम्पनी में किये गये कार्य का वेतन भुगतान नही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नें उक्त शिकायतो को श्रम विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजते हुए कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन भी मांगा गया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए करीबन 46 आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस)/थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने के आदेश दिये गये। जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु महिला पुलिस अधिकारी से शिकायत की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा फिल्ड के अधिकारियों को बताया गया कि जन सुनवाई मध्य प्रदेश शासन की सबसे महत्वकांक्षी योजना है। जनसुनवाई की प्रत्येक शिकायत हमारे लिये महत्वपूर्ण है, भले ही वह शिकायत अन्य विभाग से संबंधित क्यों ना हो उसके समाधान के लिये हमे हरसंभव प्रयास किये जाने है, संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका निराकरण कराया जाना है, ताकि कोई भी आवेदक निराश ना रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि जन सुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जावे। प्रत्येक आवेदक की शिकायतो को ध्यानपूर्वक सुना जाकर एवं निराकरण हेतु सकारात्मक कार्यवाही की जावे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : वैढन थाना क्षेत्र खुटार चौकी की बडी कार्यवाही जुआ फड में 23460 रूपये नगदी सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

सिंगरौली /  वैढन थाना क्षेत्र खुटार चौकी अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चितरवई कला पहाड़ी पर कुछ लोग इकट्ठा होकर तास पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो मुखविर के बताए स्थान पर 04 व्यक्ति जुआ खेलते दिखाई दिये

 

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

जिहें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम अजय सोनी पिता राम जी सोनी उम्र 33 वर्ष,अरबिद सोनी पिता अमयलाल सोनी उम्र 26 वर्ष, रमेश पिता राजलाल सोनी उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी खुटार एवं अवधेश सिंह चौहान पिता नरोत्तम सिंह उम्र 46 वर्ष कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चांदोली उ०प्र० को तास के पत्तों से रूपये पैसा से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये गये है आरोपीयो के कब्जे से तास के52 पत्ते एवं 23460 रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है आरोपीयो उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0113/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

अपराध क्रमांक व धाराः

0113/23 धारा 13 जुआ एक्ट

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

जप्त माल

तास के 52 पत्ते एवं नगदी 23460/- रूपये

आरोपी का नाम व पता :

  1. अजय सोनी पिता राम जी सोनी उम्र 33 वर्ष,
  2. अरबिद सोनी पिता अमयलाल सोनी उम्र 26 वर्ष,
  3. रमेश पिता राजलाल सोनी उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी खुटार
  4. अवधेश सिंह चौहान पिता नरोत्तम सिंह उम्र 46 वर्ष कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चांदोली उ०प्र०

इनका रहा सराहनीय भूमिकाः-

उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र. आर . राय सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा, गुलाब सिंह , अशोक प्रताप सिंह,आर.मनीष पाण्डेय, दशरथ मांझी

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

सिंगरौली

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को दी गई जानकारी

Published

on

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को दी गई जानकारी

सिंगरौली 2 जून 2023।। पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग देकर युवाओं का कौशल उन्नयन किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों, संविदाकारों तथा विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 18 से 29 वर्ष के युवा जो मध्यप्रदेश के निवासी हैं और जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं,आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है पात्र होंगे। योजना के तहत युवाओं के चयन, प्रशिक्षण तथा योजना के पात्र प्रतिष्ठान, लाभ और सुविधाएं, प्रशिक्षण, स्टाइपेण्ड, योजना के क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित औद्योगिक कंम्पनियो प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधियो को विस्तार से अवगत कराया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान,
निजी श्रेणी के संस्थानों को योजना के तहत युवाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत चयनित युवाओं को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा एससीवीटी निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किए जाएंगे। कोर्स की सूची, योजना के पोर्टल वजजचेः//ेकउ.उच.हवअ.पद/ पर उपलब्ध होगी।

प्रशिक्षण के प्रत्येक कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी। योजना अंतर्गत प्रतिष्ठान द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी को स्टाईपेण्ड भी बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

उन्होने बैठक में उपस्थित औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों से योजना के तहत पोर्टल में पंजीयन कराकर वेकेन्सी का प्रकाशन कराने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जिले में योजनांतर्गत युवाओं को लाभान्वित करने के लिए बड़ी संभावनाएं है। बैठक में उपस्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा किए गए प्रश्नों का शंका-समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी सहित औद्योगिक प्रतिष्ठानो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

ख़बरनामा

Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक

Published

on

Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक
Success Story : लाड़ली बहना योजना सविता की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने में बनेगी सहायक

सिंगरौली 1 जून 2023।।  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को चितरंगी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह ने स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित हितग्राही सविता यादव ने कहा कि परिवार चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। गरीब परिवार की महिला को हर माह एक हजार रुपए की सहायता मिलना बड़ी सहायता है। इससे हमारी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। रोजमर्रा की जरूरतें जैसे सब्जी, दूध, दवाई, फल आदि के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

इससे बचत करके संकट के समय हम अपने परिवार की सहायता भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए यह योजना लागू करके बहुत बड़ा उपकार किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देती हूँ।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News