क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Necklace For Ethnic Wear : एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

By Shabana Parveen

Updated on:

Necklace For Ethnic Wear

Necklace For Ethnic Wear : महिलाओं को एथनिक कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है। लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी को आउटफिट के साथ जोड़ा गया है। एथनिक वियर के साथ ज्वेलरी आपकी खूबसूरती बढ़ाती है। महिलाएं सोने से लेकर चांदी और ऑक्सीडाइज्ड तक कई तरह के गहने पहन सकती हैं। लेकिन अगर आप ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो यहां से ट्रेंडी ज्वेलरी आइडिया भी ले सकती हैं।

इस तरह की ज्वेलरी न सिर्फ आपके आउटफिट पर खूब जमेगी बल्कि आपको ट्रेंडी लुक भी देगी। इससे इस खास मौके पर आपकी शान बढ़ जाएगी। इस रक्षाबंधन पर किस तरह की ट्रेंडी ज्वेलरी पहनी जा सकती है

लेयर्ड नेकलेस (Layered Necklace)

Necklace For Ethnic Wear : एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

इस नेकलेस में छोटी-बड़ी कई परतें होती हैं। इसीलिए इसे लेयर्ड नेकलेस कहा जाता है। यह आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना देगा। इस तरह की ज्वेलरी आप किसी खास मौके पर या फिर ऑफिस में भी पहन सकती हैं।

जेमस्टोन नेकलेस (Gemstone Necklace)

Necklace For Ethnic Wear : एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

ये ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। वे पन्ना, माणिक, नीलमणि या मोती जैसे रत्नों से बने होते हैं। अगर आप क्लासी लुक और कलरफुल लुक चाहती हैं तो इस तरह की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

मीनाकारी नेकलेस (Meenakari Necklace)

Necklace For Ethnic Wear : एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप कुंदन, पोल्की या मीनाकारी वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह के ज्वेलरी डिजाइन खास मौकों या शादियों के लिए खूब जंचेंगे।

टेम्पल डिजाइन नेकलेस (Temple Necklace Design)

एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

इस तरह के नेकलेस का इस्तेमाल दक्षिण भारत में ज्यादा किया जाता है लेकिन अब इस तरह का नेकलेस ट्रेंड में है। और इस दौर में फैशन के मामले में सबसे आगे रहने के लिए आपको ट्रेंडिंग ज्वेलरी जरूर पहननी चाहिए।

फ्लोरल शेप गोल्ड नेकलेस (Flower Shape Gold Necklace)

एथनिक वियर के साथ पहने ये नेकलेस, दिखेंगी मॉडर्न

फुल – पत्ती के आकार का यह हार उन महिलाओं को पसंद आएगा जिन्हें प्रकृति से विशेष प्रेम है। इस हार का डिज़ाइन बेहद खूबसूरत और जटिल है जो किसी शाही महल की नक्काशी जैसा दिखता है। ये आपको रॉयल लुक देगा।

ये भी पढे – Gown Collection : 3 बेहतरीन पार्टी वियर गाउन जो आपकी खूबसूरती निखार देंगी

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment