कांग्रेस के ‘गौरव’अब भाजपा के हुए ! Lok Sabha Election 2024

By: News Desk

On: Thursday, April 4, 2024 9:16 PM

Gourav Vallabh
Google News
Follow Us

टीवी डिबेट में अपने तर्क से भाजपा नेता को पस्त करने वाले कांग्रेस के गौरव (Gourav Vallabh}ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब शायद ही जोरदार तर्कसंगत डिबेट देखने को मिले।क्योंकि जब भाजपा में शामिल हुए हैं तो उन्हें अपने पुराने तर्क को काटना होगा, ऐसे में डिबेट तर्कसंगत हो ना हो दिलचस्प जरूर होगा।

कांग्रेस के ‘गौरव’अब भाजपा के हुए ! Lok Sabha Election 2024

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हो गए। 4 अप्रैल को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

गौरव बल्लभ (Gourav Vallabh} ने क्यों छोड़ा कांग्रेस ?

गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया x पर अपने इस्तीफे को सार्वजनिक करते हुए लिखा , ”कांग्रेस पार्टी जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है, उससे मैं सहज महसूस नहीं करता। मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही देश के धन सृजनकर्ताओं को गाली दे सकता हूं। मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

पढिए :संजय निरुपम ने कहा, आप ‘जय श्री राम’ से अर्थ निकाल सकते हैं। 

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now