क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Trendy Neck Design Kurti : मार्केट मे खुद ट्रेंड मे चल रहे कुर्तियों के ये नेक डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Updated on:

Trendy Neck Design Kurti : मार्केट मे खुद ट्रेंड मे चल रहे कुर्तियों के ये नेक डिज़ाइन

Trendy Neck Design Kurti : आज के समय में लड़कियों को कुर्तियां पहनना बहुत पसंद होता है। लडकियां तरह तरह के डिज़ाइन की कुर्तियां अपने लिए चुनती है। अगर आपको भी नई डिज़ाइन के कुर्तियां ट्राई करना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह आई है। कुर्तियों के लिए नेकलाइन चुनना कोई आसान काम नहीं है। क्योंकि अगर कुर्ती का नेक डिजाइन ठीक से नहीं बनाया गया तो आपका पूरा गेटअप खराब हो सकता है।

वहीं अगर स्टाइलिश नेक लाइन कुर्ती सिंपल या प्लेन फैब्रिक से बनी हो तो यह आपको डिजाइनर वियर लुक देती है। इसलिए हम आपके लिए अलग-अलग तरह के कुर्ती नेक डिजाइन लेकर आए हैं। नए डिजाइन के साथ-साथ यह आकर्षक भी है। तो अगर आप भी स्टाइलिश कुर्तियां बनवाना चाहती हैं तो इन डिजाइन्स को देखना न भूलें।

Trendy Neck Design Kurti

स्टाइलिश बोट शेप नेक कुर्ती (Stylish Boat Shape Necklace Kurti)

Trendy Neck Design Kurti : मार्केट मे खुद ट्रेंड मे चल रहे कुर्तियों के ये नेक डिज़ाइन

यह नेकलाइन मॉडर्न डिजाइन में सबसे बेस्ट है। इस नेक डिजाइन का मुख्य आकार बोट शेप में बनाया गया है। और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए नेक डिजाइन के अंदर आपको खूबसूरत गांठें देखने को मिलेंगी।

वी नेक लाइन वाली कुर्तियां (V Neck With Triangular Border)

Trendy Neck Design Kurti : मार्केट मे खुद ट्रेंड मे चल रहे कुर्तियों के ये नेक डिज़ाइन

आपने वी नेक लाइन वाली कुर्तियां तो देखी ही होंगी, लेकिन इस खूबसूरत नेकलाइन की बात ही कुछ अलग है। इसमें गहरा V आकार और पीछे से सादे कपड़े का सपोर्ट है। नेकलाइन को बॉर्डर करने के लिए छोटे त्रिकोण रखे गए हैं।

बोट नेक कट वर्क नेकलाइन (Boat Neck Cut Work Neckline)

Trendy Neck Design Kurti : मार्केट मे खुद ट्रेंड मे चल रहे कुर्तियों के ये नेक डिज़ाइन

कट को बोट नेकलाइन को और अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐसी नेकलाइन वाली कुर्ती पहनने के बाद उसके साथ कोई नेकलेस नहीं पहनना चाहिए।

ये भी पढे – Gold Chain Design : पेश है सोने की चेन के खूबसूरत डिजाइन, आपको देंगे ट्रेंडी लूक

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment