क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

Singrauli News : वैढ़न कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से दूसरे के पट्टे की जमीन बेचने के आरोप में तीन आरोपियों गिरफ्तार, एवं 4 फरार

By News Desk

Published on:

Singrauli News : वैढ़न कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से दूसरे के पट्टे की जमीन बेचने के आरोप में तीन आरोपियों गिरफ्तार, एवं 4 फरार
---Advertisement---

सिंगरौली /  फर्जी तरीके से जमीन के क्रय-विक्रय करने की शिकायतें प्रकाश मे  आने से पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि इस प्रकार की गंभीर शिकायते प्राप्त होने पर तत्परता पूर्वक यथा शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करते हुये ऐसे अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाये।

 

 शिकायत को गंभीरता से लेते हुये

निरीक्षक अरूण पाण्डेय थाना प्रभारी बैढन को 07 दिवस के अंदर शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यांे की जॉच कर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी अनुक्रम में आवेदक राम प्रकाश सिंह पिता स्व. दल सिंगार सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी रोरवा थाना कोन जिला सोनभद्र उ0प्र0 हाल सामन्ता चौकी जयन्त द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री यूसुफ कुरैशी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी फरियाद सुनाई गई एवं शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया कि ग्राम मुहेर की आराजी क्रमांक 635/3 रकबा 0.400 हेक्टयर यानी 1 एकड़ भूमि स्वामी जगजीवन सिंह से 1988-89 में क्रय की गई थी व उक्त भूमि मेरे नाम दर्ज अभिलेख है । वर्ष 2012 में मेरा स्थानान्तरण सिंगरौली से कोरवा छ0ग0 हो जाने से कोरवा छ0ग0 चला गया था । रिश्तेदार हरिभजन सिंह निवासी घोरौली थाना नवानगर से पूछने पर पता चला कि उक्त आराजी को किसी के द्वारा श्रीमती रीता शर्मा पति सुरेश शर्मा निवासी मेढ़ौली के नाम बिक्री कर दिया गया है।

 

 

थाना प्रभारी के द्वारा शिकायत आवेदन पत्र की जाँच मौके से की गई आवेदक राम प्रकाश सिंह एवं साक्षी हरिभजन सिंह पिता स्व. जगजीवन सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी घोरौली कला थाना नवानगर ,रजिस्ट्री लेखक अब्दुल हकीम सिद्दकी उर्फ लाला पिता अब्दुल सलीम सिद्दकी उम्र 49 वर्ष निवासी डीएव्ही रोड़ बैढ़न एवं अनावेदक प्रमोद रंजन पटेल पिता राम सुन्दर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी लिलवार थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता लक्ष्मीमार्केट गुरुद्वारा रोड़ जयन्त,सुरेश शर्मा पिता हीरालाल शर्मा उम्र 43 वर्ष एवं श्रीमती रीता शर्मा पति सुरेश शर्मा उम्र 36 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र. 10 थाना मोरवा हाल पता हर्रई थाना बैढ़न तथा तत्कालीन हल्का पटवारी मुहैर खुशबू सिंह पति शिवम सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी खाम्हा थाना सोहागी जिला रीवा हाल पता हल्का पटवारी जोगीपुर तहसील गोपदबनास जिला सीधी का कथन लेख किया गया एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता

  1. प्रमोद रंजन पटेल पिता रामसुन्दर पटेल निवासी लक्ष्मीमार्केट जयन्त
  2. छोटेलाल शाह पिता जीतन शाह निवासी महेर नोढिया थाना मोरवा
  3.  रामलखन पाण्डेय पिता गुलाबराम पाण्डेय निवासी हर्दी बैढन

अपराध क्रमांक व  धारा

419,420 ,467,468,471 ,120बी भादवि का अपराध प्रथम दृष्टया घटित करना पाये जाने

थाना बैढन में अपराध क्रमांक-696/2023 धारा 419,420 ,467,468,471 ,120बी भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मशरूका का विवरणः-

फर्जी आधारकार्ड, फर्जी दस्तावेजो के आधार पर करायी गयी रजिस्ट्री।

इनका रहा सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक अरुण पाण्डेय,उनि विजय पुष्पकार,प्रआर सूर्यभान, धर्मेन्द्र कोल, संजीत कोल, आरक्षक भूरे सिंह मण्डलोई

----Advertisement----

Leave a Comment