क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

शादी के फंक्शन में पहनें के लिए बेस्ट है ये Yellow Lehenga Saree, देखें डिजाइन

By Shabana Parveen

Published on:

शादी के फंक्शन में पहनें के लिए बेस्ट है ये Yellow Lehenga Saree, देखें डिजाइन

Yellow Lehenga Saree : भारत में महिलाएं काफी समय से साड़ी पहनती आ रही हैं। साड़ियाँ अलग-अलग फैब्रिक की साड़ियाँ आती हैं – जैसे कॉटन, सिल्क, नेट, जॉर्जेट आदि। साड़ियों में जॉर्जेट साड़ी भी बहुत अच्छी लगती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुक खूबसूरत डिजाईन वाली येलो लहंगा साड़ी लेकर आये है जिसे आप किसी भी तरह के फंक्शन में पहन सकती है। यहाँ दिखाई गई येलो लहंगा साड़ी को आप खुद की हल्दी फंक्शन में भी पहन सकती है। इसे आपको बहुत ही शानदार लुक मिलेगा।

Yellow Cotton Silk & Georgette Tiered Skirt Saree Set

Yellow Lehenga Saree : शादी के फंक्शन में पहनें के लिए बेस्ट है ये येलो साड़ियां, देखें डिजाइन

यह जॉर्जेट सिल्क साड़ी शानदार रंग में बनाई गई है। साड़ी का पल्लू सिंपल है जो बेहद खूबसूरत लगता है। इस साड़ी को आप छोटे-छोटे इवेंट्स के साथ-साथ शादियों में भी पहन सकती हैं। अगर आपकी शादी होने वाली  है तो आप इस साड़ी को अपनी हल्दी फंक्शन में पहन सकती है।

Yellow Tulle & Georgette Lehenga Saree Set

Yellow Lehenga Saree : शादी के फंक्शन में पहनें के लिए बेस्ट है ये येलो साड़ियां, देखें डिजाइन

पीले रंग की यह साड़ी डिजाइनर है। पीले रंग की यह साड़ी लहंगा पैटर्न में बनाई गई है। साड़ियों में फ्रिल्स बनाए जाते हैं। साड़ी में बॉर्डर भी लगा हुआ है। साड़ी का फैब्रिक जॉर्जेट है जो बेहद आरामदायक है। साड़ी पहले से लपेटी हुई है, जिसे बस बांधने की जरूरत है। यह साड़ी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो साड़ी पहनना नहीं जानते।

Yellow Net Cutdana Embroidered Pre-Draped Lehenga Saree

Yellow Lehenga Saree : शादी के फंक्शन में पहनें के लिए बेस्ट है ये येलो साड़ियां, देखें डिजाइन

येलो कलर की यह सीक्वेंस साड़ी काफी शानदार है। साड़ी को बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। साड़ी के ऊपरी हिस्से पर सिल्वर कलर की सीक्विन एम्ब्रायडरी वर्क किया गया है जो बेहद खूबसूरत है। आप इस साड़ी को दिन के कार्यक्रमों के साथ-साथ रात की पार्टियों में भी पहन सकती हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment