क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Earrings Design : खूबसूरत और एलिगेंट दिखने के लिए इन ईयररिंग्स को करे ट्राई

By Shabana Parveen

Updated on:

Earrings Design : खूबसूरत और एलिगेंट दिखने के लिए इन ईयररिंग्स को करे ट्राई

Earrings Design : खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां हर कोशिश करती हैं। आउटफिट से लेकर मेकअप तक वह हर चीज का खास ख्याल रखती हैं। लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण लंबित आइटम भी शामिल हैं। हमारे लुक को पूरा करने के लिए क्या काम है। आज हम आपको ईयररिंग्स के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप सूट या साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं। जिसकी बदौलत आप परफेक्ट लुक पा सकेंगी।

हैवी ईयररिंग्स (Heavy Earrings Design)

Earrings Design : खूबसूरत और  एलिगेंट दिखने के लिए इन ईयररिंग्स को करे ट्राई

अगर आपको हैवी ईयररिंग्स पहनना पसंद है। तो आप इस तरह के इयररिंग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये ईयररिंग्स साड़ी को एलिगेंट लुक देते हैं। इन्हें आप सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

गॉलस्टोन ईयररिंग्स (Gall Stone Earrings)

Earrings Design : खूबसूरत और  एलिगेंट दिखने के लिए इन ईयररिंग्स को करे ट्राई

गॉलस्टोन ईयररिंग्स के इस डिजाइन को आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक देगा। इन ईयररिंग्स और मांग टीका को आप किसी शादी में जाते समय अपने आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स (Jhumki Style Earrings)

खूबसूरत और  एलिगेंट दिखने के लिए इन ईयररिंग्स को करे ट्राई

झुमकी स्टाइल के ये ईयररिंग्स आप सूट या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा होगा। इसे आप ऑफिस या किसी इवेंट में जाते समय ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

हैवी पोल्की ईयररिंग्स (Heavy Polki Earrings)

खूबसूरत और  एलिगेंट दिखने के लिए इन ईयररिंग्स को करे ट्राई

इन हैवी पोल्की ईयररिंग्स को आप सूट या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये सभी प्रकार की पारंपरिक वेशभूषा में फिट हो सकते हैं। खासकर अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह के ईयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

ये भी पढे – Punjabi Suit : पंजाबी सूट फैंसी डिजाइन आपको देंगे हर मौसम में सदाबहार लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment