क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Trendy Anklet Design : चांदी की पायल के ट्रेंडी डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे

By Shabana Parveen

Published on:

Trendy Anklet Design : चांदी की पायल के ट्रेंडी डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे

Trendy Anklet Design : आज हम आपको दुल्हन की पायल के ट्रेंडिंग डिजाइन दिखाएंगे जिनकी चमक आपके शुभ दिन को और भी खास बना देगी। शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। सिर से पाँव तक गहनों से सजी दुल्हन अपना नया जीवन शुरू करने की ओर कदम बढ़ाती है। चांदी की पायल की मधुर संगीत नवजीवन में मिठास घोल देती है। इसलिए दुल्हन के लिए आभूषण खरीदते समय पायल जरूर खरीदनी चाहिए। मार्केट में चांदी और सोने दोनों के पायल मिल जायेंगे। अगर आपको कुछ हटके और अनोखा लुक ले लिए आप सोने के पायल का खरीद सकती है। अगर आपको चांदी के पायल ही पहनना पसंद है तो आप चांदी की पायल ही ख़रीदे। तो चलिए आज हम आपको पायल के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाने जा रहे जो आपको पसंद आएंगे।

Bridal Payal Design

Trendy Anklet Design : चांदी की पायल के ट्रेंडी डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे

गुलाबी रंग की यह दुल्हन की पायल आकर्षक है। इस पायल को बाराती और डॉली स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इस पायल के साथ पिंक कलर का कॉम्बिनेशन काफी आकर्षक है। वहीं इन पर कुंदन स्टाइल में किया गया डिजाइन इन्हें काफी आकर्षक बनाता है।

Stone Studded Broad Shape Bridal Payal

Trendy Anklet Design : चांदी की पायल के ट्रेंडी डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे

इन चांदी की पायलों का डिजाइन काफी अनोखा है। पायल के डिजाइन में ढेर सारी चेन जोड़कर आकर्षक बनाया गया है। साथ ही इन पर बड़े-बड़े पत्थर भी लगे हुए हैं. यह पत्थर चमकदार सफेद रंग के रत्नों से घिरा हुआ है। पायल के साथ-साथ बिछिया भी होती हैं जो एक चेन की मदद से पायल से जुड़ी होती हैं। दुल्हन के मेहंदी लगे पैरों पर यह पायल बेहद खूबसूरत लगती है।

Kundan Studded Bridal Payal

Trendy Anklet Design : चांदी की पायल के ट्रेंडी डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे

कुंदन और मोतियों से बनी ये पायल बेहद लाजवाब हैं। इन पैरों को बनाने में कुंदन के अलावा सफेद मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। एड़ियों को आकर्षक लुक देने के लिए लाल रंग का कुंदन भी लगाया जाता है। नीचे बहुत छोटे-छोटे मोती लगे हुए हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment