Oxidised Jewellery Set : आभूषणों का फैशन बहुत तेजी से बदल रहा है। समय के साथ-साथ तरह-तरह की ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है। ऐसे में अब लड़कियां सिर्फ कपड़ों के साथ ही नहीं बल्कि जूलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती हैं। आभूषण न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारते हैं बल्कि आपको खूबसूरत भी बनाते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के कुछ शानदार डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप हर तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Silver-Plated Ghungaroo Beaded Oxidised Afghan Jewellery Set
अगर आप अपने लिए कोई ऐसे ज्वेलरी की तलाश कर रही है जिसे आप हर रंग की साड़ी और लहंगा के साथ पहन सके तो आपके लिए ये खूबसूरत कमल के डिजाईन वाली ऑक्साइड ज्वेलरी सेट बेस्ट रहेगी। इसमें आपको मैचिंग इयररिंग्स भी मिल रहे है।
Silver-Plated Green Kundan-Studded Oxidised Jewellery Set
ग्रीन कलर में आने वाला यह ज्वेलरी सेट बहुत ही खूबसूरत है। यह कुंदन सेट आपके हर ऑउटफिट के साथ मैच होगा और आपको परफेक्ट लुक देगा। इसके साथ आपको इयररिंग भी मिलता है।
Silver-Plated Artificial Beaded Jewellery Set
इस खूबसूरत ऑक्साइड ज्वेलरी सेट को आप किसी भी फंक्शन में पहन कर जा सकती है। ये आपको क्लासि लुक देगा। इसमें आपको मैचिंग इयररिंग भी मिल रहा है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।
ये भी पढे – सारे डिजाइन से अच्छा है Anarkali Suit के ये डिजाइन्स, देखे लेटेस्ट डिजाइन