क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Oxidised Jewellery Set : ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के कुछ शानदार डिजाइन, देखे कलेक्शन

By Shabana Parveen

Published on:

Oxidised Jewellery Set : ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के कुछ शानदार डिजाइन, देखे कलेक्शन

Oxidised Jewellery Set : भारतीय महिलाओं को आभूषण पहनने का बहुत शौक होता है। ज्वेलरी का फैशन दिन-ब-दिन बहुत तेजी से बदल रहा है। समय के साथ-साथ तरह-तरह की ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है। आभूषण न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारते हैं बल्कि आपको खूबसूरत भी बनाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के कुछ शानदार डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप हर तरह के ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Stone Studded Oxidised Jewellery Set

Oxidised Jewellery Set :

इस खूबसूरत ऑक्साइड ज्वेलरी सेट को आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपको क्लासी लुक देगा। इसमें आपको मैचिंग ईयररिंग्स भी मिल रहे हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ये लॉन्ग ऑक्साइड नेकलेस सेट जींस टॉप और कुर्ती के साथ भी अच्छा लुक देगा।

Silver-Toned Oxidised Jewellery Set

Oxidised Jewellery Set :

लाल रंग में आने वाला यह ज्वेलरी सेट बेहद खूबसूरत है। यह कुंदन सेट आपके हर आउटफिट के साथ मैच करेगा और आपको परफेक्ट लुक देगा। इसके साथ आपको ईयररिंग्स भी मिलते हैं। इसमें पर्ल भी लगे हुए है।

Black Oxidized Jewellery Set

Oxidised Jewellery Set :

अगर आप अपने लिए ऐसी ज्वेलरी ढूंढ रही हैं जिसे आप हर रंग की साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकें तो टेम्पल डिजाइन वाला यह खूबसूरत ऑक्साइड ज्वेलरी सेट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आपको मैचिंग ईयररिंग्स भी मिल रहे हैं।

ये भी पढे – A-Line Dress Designs : कॉकटेल फॉर्मल ड्रेस के ये शानदार डिजाइन, आपको देंगे गॉर्जियस लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment