Patna Hotel Fire : 25 अप्रैल को राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में भीषण आग लग गयी। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोग गंभीर रूप से जल गए और 45 को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हादसा Patna के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में हुआ। आग लगने की खबर मिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया।
#WATCH | Patna, Bihar: Krishna Murari, DSP (law & order) says, "5-6 people have died. More than 30 people have been rescued. 7 are seriously injured and have been sent to hospital…" https://t.co/yT6pLszXO2 pic.twitter.com/8P1aq4JNiH
— ANI (@ANI) April 25, 2024
आग की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। होटल से 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग में कई लोग झुलस गए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें चार महिलाओं की हालत गंभीर है।
ये भी पढे – Manish Kashyap ने थामा BJP का दामन, जानिए भाजपा मे शामिल होने की वजह
1 thought on “Patna के पाल होटल मे लगी भीषण आग, 6 की मौत 20 गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू जारी”