Manish Kashyap : यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए। यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।”
#WATCH दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं।… pic.twitter.com/8kYi9kf5ai
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
इस वजह से भाजपा मे हुए शामिल
भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, “…इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है… भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, "…इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है… भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।" https://t.co/OJqqEYW66Y pic.twitter.com/axgI4fLlAV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
ये भी पढे – पीएम मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ MCC उल्लंघन का आरोप, ECI ने मांगा जवाब