क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Manish Kashyap ने थामा BJP का दामन, जानिए भाजपा मे शामिल होने की वजह

By News Desk

Published on:

Manish Kashyap ने थामा BJP का दामन

Manish Kashyap : यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए। यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।”

इस वजह से भाजपा मे हुए शामिल

भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, “…इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है… भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।”

ये भी पढे – पीएम मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ MCC उल्लंघन का आरोप, ECI ने मांगा जवाब

Leave a Comment