Maangtika Design : महिलाओं सजना सवरना बहुत पसंद होता है। खासकर तब जब वही किसी फंक्शन में जाती है। महिलाओं के लिए सजने-संवरने के लिए बाजार में कई तरह के आभूषण उपलब्ध होंगे, लेकिन चेहरा बदल देने वाला मांगटीका सबसे अलग है। अगर आपने मांगटीका नहीं पहना है तो आपका एथनिक लुक अधूरा लगता है। मांगटीका के इस्तेमाल से ही आपके चेहरे पर वो चमक आ जाती है जो महंगे से महंगा मेकअप करने के बाद भी नहीं आती।
चांदबाली मांगटीका (Chandbaali Maangtika)
चांदबाली का फैशन भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन महिलाओं के बीच उनका फैशन अब भी जारी है। इसलिए इसमें आपको कई डिजाइन देखने को मिलेंगे। बाजार में ये मेंथी टीके आपको 150 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच मिल जाएंगे।
कुन्दन मांगटीका (Kundan Maangtika)
कुन्दन का काम सदियों से महिलाओं का पसंदीदा रहा है। चाहे आप कितने भी साधारण कपड़े क्यों न पहनें, आप कुंदन के आभूषण पहनकर बहुत अच्छी दिख सकती हैं। यह आपको बाजार में 250 से 500 रुपये के बीच मिल जाएगा।
मांगटीका स्टाइल हेडबैंड (Headband Style Maangtika)
हेडबैंड स्टाइल मांगटीका फैशन इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है और इसमें आपको बेहद खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेंगे। इनके साथ आपको सेट में मांगटीका भी मिलेगा और आप इन्हें अपनी इच्छानुसार कस्टमाइज भी कर सकती हैं। यह आपको बाजार में 80 से 500 रुपये के बीच मिल जाएगा। मांगटीका के साथ यह आपको 200 से लेकर 1000 रुपये तक मिल जाएगा।
पोल्की वर्क मांगटीका (Polki Work Maangtika)
पोल्की वर्क बेहद खूबसूरत लगता है और अगर आप किसी शादी के फंक्शन में जा रही हैं तो इस तरह का मांगटीका अपने आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये आपको बाजार में 350 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिल जाएंगे।
झूमर स्टाइल मांगटीका (Jhumar Style Maangtika)
आमतौर पर आपने झूमर मांगटीका में मुस्लिम दुल्हनों को देखी होंगी। वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ के आने के बाद इस तरह का मांगटीका काफी मशहूर हो रहा है। इसमें आपको हैवी डिजाइन ही देखने को मिलेंगे। बाजार में आपको दोनों के सेट मिल जाएंगे। बाजार में इसकी कीमत 250 से 700 रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े – Trendy Suit Designs : समर सीजन में पहने सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन
1 thought on “Maangtika Design : मांग टीका के 5 बेहद क्लासी डिजाइन, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे”