Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चरणों पर राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने से यह बात साबित होती है कि निर्वाचन आयोग सरकार का एक अंग है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की इस टिप्पणी पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल का कहना है, “कुछ कहने से पहले कपिल सिब्बल को खुद पश्चिम बंगाल आना चाहिए और देखना चाहिए कि यहां चुनाव कैसे होते हैं। यहां टीएमसी के गुंडों के कारण आम आदमी के लिए बूथ तक पहुंचना और अपनी पसंद के अनुसार मतदान करना संभव नहीं है…”
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: On Rajya Sabha MP Kapil Sibal's remark on the phases of Lok Sabha elections, BJP leader Agnimitra Paul says, "Before saying something, Kapil Sibal should himself come to West Bengal and see how elections are conducted here. It's not… pic.twitter.com/VA0W2POKJU
— ANI (@ANI) March 18, 2024
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर वह कहती हैं, “अगर वह INDI गठबंधन के बारे में बात कर रहे हैं, तो उन्हें पहले अपने पार्टी प्रमुख से बात करनी चाहिए। लोग INDI गठबंधन के परिणामों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। यह गठबंधन कुछ राजनीतिक लोगों को बचाने के लिए बनाया गया है।” परिवार, लेकिन एकता और विचारधारा के लिए नहीं…”
Lok Sabha Election 2024 : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल दो चुनाव आयुक्तों पर भी उठाए सवाल
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने से यह बात साबित होती है कि निर्वाचन आयोग सरकार का एक अंग है. कपिल सिब्बल ने दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान न्यायालय के फैसले के बावजूद नियुक्त किया गया था जिसमें कहा गया था कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को भी उस समिति का सदस्य होना चाहिए जो नियुक्तियों के लिए नामों की सिफारिश करती है।
VIDEO STORY | 7-phase election in West Bengal proves EC is 'long arm of govt', says Kapil Sibal
Watch: https://t.co/Tl62ow81g3
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines.…
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिवों को किया बर्खास्त