Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग (EC) एक्शन में है। चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों के गृह सचिवों को बर्खास्त कर दिया। ये राज्य हैं-
- यूपी
- बिहार
- झारखंड
- हिमाचल प्रदेश
- उत्तराखंड
- गुजरात
Lok Sabha Election 2024 : इन प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हुई कार्यवाही
- पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी हटा दिया गया है।
- बीएमसी कमिश्नर को भी बदल दिया गया है।
- मिजोरम के प्रशासनिक सचिव को हटा दिया गया है।
- हिमाचल के सचिव पर भी कार्रवाई हुई है।
आयोग ने सभी राज्य सरकारों को चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं।
चंडीगढ़ पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है – Chandigarh DGP, Surendra Singh Yadav
#WATCH | After taking charge of Chandigarh DGP, Surendra Singh Yadav says, "Conducting free and fair election is definitely a challenge. IG and UT's SSP are preparing for the same by keeping an eye on every minute detail about how to manage the election. Chandigarh police are… pic.twitter.com/ur722gMjQf
— ANI (@ANI) March 18, 2024
चंडीगढ़ के डीजीपी का पदभार संभालने के बाद सुरेंद्र सिंह यादव कहते हैं, ”स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना निश्चित रूप से एक चुनौती है. चुनाव को किस तरह से मैनेज किया जाए, इसके लिए आईजी और यूटी के एसएसपी हर छोटी से छोटी बात पर नजर रखकर इसकी तैयारी कर रहे हैं.” चंडीगढ़ पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार हूं।”
ये भी पढे – Electoral Bond : सूप्रीम कोर्ट ने SBI को चुनावी बॉन्ड के पूरी जानकारी सार्वजनिक करने का दिया निर्देश