---Advertisement---

Chikankari Short Kurti : गर्मियों मे पहने चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती, आपको देंगे क्लासी लूक

By: Shabana Parveen

On: Saturday, May 18, 2024 10:28 AM

Chikankari Short Kurti: Wearing chikankari short kurti in summer will give you a classy look.
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Chikankari Short Kurti : आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ शानदार डिजाईन वाली चिकनकारी शोर्ट कुर्तियाँ दिखाने वाले है। ये कुर्तियां पहनने में बेहद आरामदायक हैं और आपको इन्हें अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। इन कुर्तियों में आपको प्रीमियम क्वालिटी फैब्रिक मिलता है, जो बेहद मुलायम और आरामदायक।

महिलाओं के लिए ये चिकनकारी कुर्ता (Chikankari Short Kurti Design) बेहद खूबसूरत पैटर्न में उपलब्ध हैं। इनके इस्तेमाल से आपको बेहद मॉडर्न और फैशनेबल लुक मिलेगा। इन लेडीज कुर्ती को आप डेली वियर या नाइट पार्टी में आराम से पहन सकती हैं।

यहां सूचीबद्ध शोर्ट कुर्तियां आपको ट्रेंडी लुक पाने में मदद करेंगी। ये लखनवी चिकनकारी कुर्ती पहनने में बेहद आरामदायक हैं।

Embroidered White Organza

Chikankari Short Kurti Design : देखें लखनवी चिकनकारी शोर्ट कुर्तियों का ये शानदार कलेक्शन

अगर आप खुद को सोबर और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो आपको ऐसे सोबर लुक वाले आउटफिट्स ट्राई करने चाहिए। यह सफेद लखनवी चिकनकारी कुर्ती एक शांत और शांतिपूर्ण लुक के लिए सबसे अच्छी है। इसे आप रोजाना भी पहन सकती हैं।

ये भी पढे – इस मौसम कुछ हटके पहनना चाहती है तो ट्राई करे ये Peplum Kurti, देखे बेहतरीन डिज़ाइन

Embroidered Purple Kota

Chikankari Short Kurti Design : देखें लखनवी चिकनकारी शोर्ट कुर्तियों का ये शानदार कलेक्शन

बैंगनी रंग की यह चिकनकारी कुर्ती बेहद खूबसूरत और लाजवाब है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती को आप कॉलेज और ऑफिस में पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली कुर्तियां रोजाना पहनने के लिए भी बेस्ट हैं।

Embroidered Peach Georgette

Chikankari Short Kurti Design : देखें लखनवी चिकनकारी शोर्ट कुर्तियों का ये शानदार कलेक्शन

इस पीच कलर की चिकनकारी कुर्ती में आपको राउंड + वी नेकलाइन मिलेगी। इस शॉर्ट कुर्ती को पहनकर आप खुद को एक बेहतरीन लुक दे सकती हैं। इस चिकनकारी कुर्ती पर भी फ्लोरल डिजाइन है। आप इस पीच कलर की शॉर्ट कुर्ती को ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

ये भी पढे – खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स को व्हाइट आउटफिट के साथ पहनें

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment