क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, जाने अपडेट

By News Desk

Published on:

Aadhaar Card Update : घर बैठे आसानी से फ्री में अपडेट करें आधार कार्ड, जानें प्रक्रिया और आखिरी तारीख

Aadhaar Card Update : भारत में हर सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यह आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इसका इस्तेमाल राशन लेने से लेकर सिम कार्ड लेने और अपनी पहचान साबित करने तक हर काम में किया जाता है। आधार के कई फायदे हैं। इस बीच, आजकल लोग आधार कार्ड के अन्य रूपों जैसे e-Aadhaar, m-Aadhaar और Aadhaar PVC Card का उपयोग करते हैं। ऐसे में लोगों को यह नहीं बताया जाता कि ये कई जगहों पर मान्य हैं। अब UIDAI ने इस मामले पर जनता का भ्रम दूर कर दिया है।

यह जानकारी UIDAI ने ट्वीट कर दी

हाल ही में आधार नंबर जारी करने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट किया कि सभी प्रकार के आधार कार्ड समान रूप से मान्य हैं और पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे। इस ट्वीट में चारों ठिकानों की तस्वीरें उजागर कर यह जानकारी दी गई। इसका साफ मतलब है कि आप किसी भी आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और सभी समान रूप से मान्य हैं।

ये भी पढे – Air Cooler Under 5000 Rs : 5 हजार से कम कीमत मे मिल रहा बजट फ्रेंडली एयर कूलर

2 thoughts on “Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, जाने अपडेट”

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.