Aadhaar Card Update : भारत में हर सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यह आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इसका इस्तेमाल राशन लेने से लेकर सिम कार्ड लेने और अपनी पहचान साबित करने तक हर काम में किया जाता है। आधार के कई फायदे हैं। इस बीच, आजकल लोग आधार कार्ड के अन्य रूपों जैसे e-Aadhaar, m-Aadhaar और Aadhaar PVC Card का उपयोग करते हैं। ऐसे में लोगों को यह नहीं बताया जाता कि ये कई जगहों पर मान्य हैं। अब UIDAI ने इस मामले पर जनता का भ्रम दूर कर दिया है।
यह जानकारी UIDAI ने ट्वीट कर दी
हाल ही में आधार नंबर जारी करने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट किया कि सभी प्रकार के आधार कार्ड समान रूप से मान्य हैं और पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे। इस ट्वीट में चारों ठिकानों की तस्वीरें उजागर कर यह जानकारी दी गई। इसका साफ मतलब है कि आप किसी भी आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और सभी समान रूप से मान्य हैं।
All forms of Aadhaar are equally valid and acceptable as a #ProofOfIdentity.
Residents may choose to use any form at their convenience. You may order Aadhaar PVC card by clicking here: https://t.co/G06YuJjQxt pic.twitter.com/THCKg5LDVP
— Aadhaar (@UIDAI) May 2, 2024
ये भी पढे – Air Cooler Under 5000 Rs : 5 हजार से कम कीमत मे मिल रहा बजट फ्रेंडली एयर कूलर
2 thoughts on “Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, जाने अपडेट”