क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Lakme के इन 3 लिपस्टिक शेड्स को अपने मेकअप किट में जरुर करे शामिल

By Shabana Parveen

Published on:

Lakme के इन 3 लिपस्टिक शेड्स को अपने मेकअप किट में जरुर करे शामिल

Lakme Lipstick Shades : चाहे आप अपने चेहरे पर कितने भी मेकअप प्रोडक्ट्स लगा लें लेकिन लिपस्टिक के शेड के बिना आपका मेकअप अधूरा ही रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन बेहतरीन लैक्मे लिपस्टिक के बारे में बता रहे हैं जिनकी भारत में सबसे ज्यादा डिमांड है। इन लिपस्टिक को लगाने से आपको परफेक्ट बोल्ड लुक मिलता है और ये आपके होठों पर लंबे समय तक टिके रहते हैं। लिपस्टिक शेड लगाने से आपके होंठ काले नहीं पड़ते या उन्हें नुकसान नहीं पहुंचता। इससे होंठ पूरी तरह मुलायम, चिकने और हाइड्रेटेड रहते हैं और आपकी खूबसूरती बरकरार रहती है।

Lakmé Cushion Matte Lipstick Colour

Lakme के इन 3 लिपस्टिक शेड्स को अपने मेकअप किट में जरुर करे शामिल

सबसे अच्छी लैक्मे लिपस्टिक, जो गहरे मैट रंगों में आती हैं, लगाने के बाद मुलायम गद्देदार एहसास देती हैं। इस लिपस्टिक में मुलायम मैट फिनिश है और यह लंबे समय तक टिकती है। सबसे अच्छे लिपस्टिक शेड्स में से यह शेड बहुत खूबसूरत दिखता है और आपके होठों को नमीयुक्त रखता है।

Lakmé Absolute 3D matte Lipstick colour

Lakme के इन 3 लिपस्टिक शेड्स को अपने मेकअप किट में जरुर करे शामिल

यह लिपस्टिक होंठों को ग्लैमरस लुक देती है। पहली बार लगाने पर गहरे रंग का लाभ अनुभव करें। लिपस्टिक शेड्स की तुलना में लंबे समय तक टिकती है। बेहतरीन लैक्मे लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

Lakmé Burgundy Passion Matte Lipstick

Lakme के इन 3 लिपस्टिक शेड्स को अपने मेकअप किट में जरुर करे शामिल

आपके होठों पर 14 घंटे तक टिकने वाली, यह लैक्मे लिपस्टिक स्मूथ मैट फ़िनिश के लिए 2X प्राइमर के साथ आती है। होठों पर आसानी से ग्लाइड होता है। लिपस्टिक शेड्स सभी त्वचा टोन के अनुरूप होने और आपको एक बोल्ड लुक देने में सक्षम हैं। उपहार स्वरूप भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े – How to download digital voter id card?

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.