Yellow Blouse Design : भारत में पीले रंग के कपड़ों को भी शुभ माना जाता है। खासकर पूजा और शादी के दौरान पीला पहनना एक परंपरा बन गई है। ऐसे में अगर आपने भी अपने लिए पीले रंग की साड़ी या लहंगा चुना है या ऐसे रंग की साड़ी या लहंगा पहनना चाहती हैं जिसके साथ पीला ब्लाउज खूबसूरत लगेगा, तो आपको हमारे पीले ब्लाउज डिजाइन के कलेक्शन को जरूर देखना चाहिए। इस कलेक्शन का हर ब्लाउज बेहद खूबसूरत और इनोवेटिव डिजाइन से बना है।
Yellow Saree Blouse with Mirror Embroidery Sleeves
स्टाइलिश ब्लाउज, जिसका गला और स्लीव दोनों डिजाइन बेहद खूबसूरत हैं। साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इस ब्लाउज को जरुर ट्राई करें। इस ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी पहन सकती है।
Yellow Georgette Blouse
अगर ब्लाउज में मिरर वर्क किया जाए तो इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। इस मिरर वर्क ब्लाउज को आप चाहे लहंगे के साथ पहनें या साड़ी के साथ, यह आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा।
Floral Woven Design Blouse
इस खूबसूरत प्रिंटेड और नेट स्लीव वाले येलो ब्लाउज को आप अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ पहन सकती है। ये आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। इस ब्लाउज को आप येलो के अलावा अन्य रंग की साड़ियों के साथ भी पहन सकती है।
Yellow Blouse
यह खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन वी नेकलाइन में प्रस्तुत किया गया है। इसमें आप अपनी साड़ी के रंग के अनुसार नीचे बॉर्डर बना सकती हैं। इस ब्लाउज पर बहुत ही खूबसूरत से फ्लोरल कढ़ाई की गई है। इस फैंसी येलो ब्लाउज को आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती है। ये आपको शानदार लुक देगा।
ये भी पढे – Black Drop Earrings : हर तरह के फंक्शन में पहन कर जाने के लिए बेस्ट है ड्रॉप इयररिंग