Women Tops Collection : अगर आप अपनी खूबसूरत और आकर्षक पर्सनैलिटी के लिए एक अच्छा टॉप लेना चाहती हैं। तो आज हम आपके लिए महिलाओं के लिए टॉप का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं। टॉप के इस कलेक्शन में आप रेगुलर और पार्टी टॉप देख सकते हैं। ये स्टाइलिश टॉप देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं। आप मौके के हिसाब से इन्हें आउटफिट के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये टॉप उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों से बनी हैं, जो हर मौसम में आराम प्रदान करती हैं।
Polka Dots Printed Puff Sleeves Crepe Top
यह शानदार पोल्का डॉट प्रिंटेड नेट पफ स्लीव इस ब्लैक टॉप की खूबसूरती बढ़ा रही है। इसे आप हर रोज से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं। यह आपको बेहद शानदार और क्लासी लुक देगा। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस ब्लैक टॉप को आप कई रंगों की जींस के साथ पहन सकती हैं। यह हर किसी के साथ बहुत अच्छा लगेगा।
Black Embellished Net Top
यह नेट सेक्विन वर्क, हाई नेकलाइन वाला स्लीवलेस टॉप बेहद खूबसूरत और क्लासी लुक वाला है। इसे आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं। यह आपको बेहद शानदार और क्लासी लुक देगा। आप इस टॉप को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप इसे स्कर्ट के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं।
Navy Blue Embellished Regular Top
नेवी ब्लू कलर का यह सेक्विन वर्क स्लीवलेस टॉप बेहद शानदार और खूबसूरत है। इस टॉप को पहनने के बाद आपको मॉडर्न और क्लासी लुक मिलेगा। इस टॉप पर सीक्विन वर्क है जिसकी वजह से यह पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। इस टॉप को आप लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही शानदार लुक देगा।