क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

ATM से फटा नोट मिलने पर क्या करें ? जानिए पूरी प्रक्रिया

Damaged Notes Change Process : अगर कोई दुकानदार हमें चोरी-छिपे या गलती से फटा हुआ नोट दे देता है तो हम उसे तुरंत लौटा देते हैं। अगर ATM से खराब नोट मिल जाता है और उसे बाजार में दुकानदार को देते हैं तो वो लेने से इंकार कर देता है। अगर ऐसा आपके साथ हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लिए RBI ने नियम बनाए हैं। इसमें आप एक बार में अधिकतम 20 नोट बदल सकते हैं। इतना ही नहीं इन नोटों की कीमत पांच हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

फाटे नोट को लेकर RBI का क्या है नियम ?

अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं और फटा हुआ नोट निकलता है तो घबराएं नहीं। RBI के नियम अनुसार बैंक में फटी नोट को आसानी से बदल सकते हैं। क्योंकि कोई भी बैंक इससे इनकार नहीं करता और नहीं लंबी प्रक्रिया की आवश्यकता होती। आप बैंक जाकर मिनटों में अच्छे नोट प्राप्त कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, अगर नोट टुकड़े-टुकड़े हो गए हों, बुरी तरह जल गए हों या ऐसी हालत में हों कि उन्हें बदला नहीं जा सके तो नोट के बदले में कुछ नहीं दिया जाएगा।

ATM से फटा नोट मिलने पर क्या करें ?

जब भी ATM से कोई फटा हुआ नोट निकलता है तो उस ATM से जुड़े बैंक में जाकर आवेदन पत्र भरें। जहां आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। उसमें आपको कब और किस ATM से पैसे निकले हैं आवेदन में भरने के साथ एक निकासी पर्ची भी रखें। यदि आपके पास रसीद या पर्ची नहीं है तो निकासी के बाद मोबाइल फोन पर संदेश की जानकारी भी उपयोगी हो सकती है। आवेदन जमा होते ही आपके नोट बदल दिये जायेंगे।

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.