---Advertisement---

गर्मियों में हमें कौन सा रंग और किस तरह के फैब्रिक पहने जिससे कंफर्ट के साथ कूल लुक भी मिले

By: Shabana Parveen

On: Saturday, April 13, 2024 11:17 AM

गर्मियों में हमें कौन सा रंग और किस तरह के फैब्रिक पहने जिससे कंफर्ट के साथ कूल लुक भी मिले
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Fashion Trends : गर्मी का मौसम पूरी तरह से आ चूका है। गर्मी में हर किसी की सबसे बड़ी टेंशन रहती है कि ऐसा क्या पहना जाए कि गर्मी भी कम लगे और पहनने में आरामदायक भी रहे। कपड़े शरीर को ठंडा रखते हैं और आपको आरामदायक महसूस करने में मदद करतेहै। शरीर को ठंडा रखने में कपड़े अहम भूमिका निभाते हैं। कपड़ों के कपड़े, रंग और बनावट का प्रभाव गर्मी को कम रखने में मदद करता है। गर्मियों में लोग हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग कॉटन पहनना पसंद करते हैं।

कपड़े का चयन

गर्मियों में हर किसी को बहुत पसीना आता है। हमें ऐसे कपड़े चुनने चाहिए जो पसीना सोख लें और शरीर को ठंडा रखें। गर्मियों में सूती कपड़े बहुत आरामदायक होते हैं। इसकी पसीना सोखने की क्षमता अन्य कपड़ों से बेहतर है और त्वचा को शुष्क भी रखती है। सूती कपड़े तन और मन दोनों को आराम पहुंचाते हैं।

सूती के साथ-साथ खादी के कपड़े भी पहने जा सकते हैं। हमारी भारतीय संस्कृति में खादी का विशेष महत्व है। आजकल खादी का भी बहुत चलन है। खादी के कपड़े हमारे शरीर को ठंडा भी रखते हैं।

ये भी पढ़े – दीपिका पादुकोन और सलमान खान की पहली फिल्म ! पढिए खबर

रंगों का चयन

गर्मियों में आपको गहरे और गाढ़े रंगों की बजाय हल्के और हल्के रंग के कपड़ों का चयन करना चाहिए। रंगों में एक समीकरण है, गहरे रंग जैसे मैरून, काला, नीला, भूरा आदि। वे गर्म रंगों और गुलाबी जैसे हल्के रंगों की श्रेणी में आते हैं। सफेद, पीला, फ़िरोज़ा, आदि। ये ठंडे रंगों की श्रेणी में आते हैं इसलिए गर्मियों में हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए। गर्मियों में ये सूरज की रोशनी कम अवशोषित करते हैं और शरीर का तापमान कम रखते हैं।

ये भी पढ़े – Sania Mirza was looking Eid ka chaand in pastel suit

कपड़ों का चुनाव

प्रत्येक मौसम में कपड़ों की अपनी शैली होती है। जहां हम ठंड के मौसम में टाइट-फिटिंग आउटफिट पहनना पसंद करते हैं, वहीं गर्मियों में आपको ढीले, खुले कपड़े पहनने चाहिए। जींस की जगह आप कॉटन या लिनेन पैंट या स्कर्ट, कुर्ती आदि पहन सकती हैं। गर्मियों में हमें लंबी बाजू के कपड़े अधिक पहनने चाहिए, यह हमारी त्वचा को धूप से बचाते हैं। सनस्क्रीन और चश्मा अवश्य पहनें।

कुर्तियों के बेस्ट डिजाईन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे- Click Here

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment