क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Bollywood Diva’s की तरह दिखना चाहती है खुबसूरत, ट्राई करे ये पार्टी वियर

By Shabana Parveen

Published on:

Bollywood Diva's Party Looks : आज हम महिलाओं के लिए कुछ खास और यूनिक स्टाइल की पार्टी वियर ड्रेस लेकर आए हैं

Bollywood Diva’s Party Looks : आज हम महिलाओं के लिए कुछ खास और यूनिक स्टाइल की पार्टी वियर ड्रेस लेकर आए हैं जो फैशनेबल और स्टाइलिश हैं। जिसे सेलिब्रिटीज को पहने हुए देखा गया है। अगर आपको फैंसी और मॉडर्न रहना पसंद है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। हमें यकीन है कि आपको इससे मदद जरूर मिलेगी।

आप सेलिब्रिटीज के इन लुक्स को दोबारा बनाकर खुद को उनके जैसा शानदार और आकर्षक लुक दे सकती हैं। तो बिना किसी देरी के आइए देखते हैं कुछ आकर्षक और ग्लैमरस सेलिब्रिटीज के पार्टी लुक्स।

Kiara Advani Saree in Sequence Saree

Celebrity Party Looks : ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक के लिए ट्राई करें ये गॉर्जियस सेलिब्रिटी पार्टी लुक

फैंस को कियारा का ये लुक काफी पसंद आया। कियारा इस सेक्विन वर्क साड़ी में बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस लग रही हैं। अगर आपको उनका लुक पसंद आया तो आप भी उनके जैसा लुक बना सकती हैं।

Alia Bhatt in Gorgeous Gown

Celebrity Party Looks : ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक के लिए ट्राई करें ये गॉर्जियस सेलिब्रिटी पार्टी लुक

इस खूबसूरत और शानदार गाउन में आलिया बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। अगर आपकी भी सगाई होने वाली है या किसी बड़े फंक्शन में जा रही हैं तो आप आलिया की तरह गाउन पहन सकती हैं। इस गाउन को पहनने के बाद आपका लुक भी कमाल का लगेगा।

Deepika Padukone in Off Shoulder Black Gown

Celebrity Party Looks : ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक के लिए ट्राई करें ये गॉर्जियस सेलिब्रिटी पार्टी लुक

दीपिका ने अवॉर्ड फंक्शन में ये शानदार ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस लुक को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। इस ब्लैक गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। अगर आपको उनका लुक पसंद आया तो आप भी उनके जैसा लुक बनाकर खुद को खूबसूरत और आकर्षक लुक दे सकती हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News