क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Vivo Y200 Pro 5G भारत मे हुआ लॉन्च, देखे कीमत और फीचर्स

By गैजेट गुरु

Published on:

Vivo Y200 Pro 5G भारत मे हुआ लॉन्च, देखे कीमत और फीचर्स

Vivo Y200 Pro 5G : वीवो ने आज भारत में एक और फोन लॉन्च किया। इस बार कंपनी ने Vivo Y200 Pro पेश किया है कंपनी Y200 सीरीज में Vivo Y200 और Y200e पहले ही पेश कर चुकी है। Y200 Pro इस सीरीज़ का सबसे ऊंचा वेरिएंट है और इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है।

Vivo Y200 Pro 5G

Features

Vivo Y200 Pro 5G के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह फोन इस सेगमेंट का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के बैक डिजाइन में सिल्क स्टाइल ग्लास डिजाइन है, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देता है। पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम भी है।

Storage

Vivo Y200 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित है, जो एक मिड-रेंज चिपसेट है। इस फोन पर आप रोजमर्रा के काम और हल्की-फुल्की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अतिरिक्त, अन्य भंडारण विकल्प भी उपलब्ध हैं।

Camera

कैमरे की बात करें तो फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP का रियर कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा, LED फ्लैश, ऑरा LED और f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Price

Vivo Y200 Pro सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक रंगों में आता है और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। यह आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.