Viral Video : उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़क पर अचानक इतना बड़ा गड्ढा हो गया कि उसमें कार भी जा सकती है। कुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के सिगरा चौराहे पर जल निगम ने सीवेज का काम कराया था। इसके बाद यहां एक बड़ा गड्ढा बन गया। लोगों का कहना है कि गड्ढे को ठीक से नहीं भरा गया, इसलिए सड़क टूट गयी। इस घटना के विडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सरकार पर उठाए कई सवाल?
अखिलेश यादव ने X पर शेयर किया वीडियो। Viral Video
देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क… शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क!
भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के… pic.twitter.com/0Gvy9okqCS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2024
ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी और काँग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखे लिस्ट
ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले टूटा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, पूरी कैबिनेट दे सकती है इस्तीफा