क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Mirror Work Saree के लेटेस्ट कलेक्शन करे ट्राई आपको देंगे आकर्षक लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Mirror Work Saree

Mirror Work Saree : हम सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही तरह की स्टाइलिंग से बोर हो जाते हैं। खास तरह से डिजाइन की गई साड़ियां देखने में तो बहुत स्टाइलिश लगती हैं लेकिन जब हम इन्हें पहनते हैं तो अच्छी नहीं लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन्हें अलग-अलग स्टाइल में पहनें। इसके लिए आप लेख में बताए गए तरीके को आजमा सकते हैं। आइए हम आपको दिखाते है खूबूसरत और आकर्षक डिजाईन वाली मिरर वर्क साड़ियां।

Blue Heavy Mirror Work Saree

इस खूबसूरत ब्लू कलर की ये मिरर वर्क साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती है । ये साड़ी आपको बहुत ही खूबूसरत और आकर्षक लुक देगी । इसके साथ आप ऑक्साइड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती है । इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है ।

Wine Mirror Work Saree

इस शानदार वाइन कलर की मिरर वर्क साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। ये साड़ी वजन में बेहद हल्की और आरामदायक है। इसे आप रोजाना भी पहन सकती है। इसे आप पार्टी में पहन कर जा सकती है।

White Silk Heavy Mirror Work Saree

वाइट कलर की ये खूबूसरत मिरर वर्क साड़ी आपको आकर्षक लुक देगी । इस साड़ी पर किया गया मिरर वर्क इसे आकर्षक लुक दे रहा है। ये वाइट साड़ी आपको क्यूट लुक देगी। इसे आप किसी को गिफ्ट भी कर सकती है। इसे आप शादी या पार्टी फंक्शन में पहन कर जा सकती है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment