Connect with us

Travel

Rajdhani Express के नए लुक का ट्रायल पूरा, जानें कैसा होगा यात्रियों का सफर ?

Published

on

Rajdhani Express के नए लुक का ट्रायल पूरा, जानें कैसा होगा यात्रियों का सफर ?

Rajdhani Express : अगर आप भारतीय रेलवे की VIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से अक्सर यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें की राजधानी एक्सप्रेस को नए लुक देने के लिए काम कर रही है, जिससे अब राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को ‘तेजस’ ट्रेन में सफर करने का अहसास होगा। देश में पहली बार रेलवे ने VIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को तेजस रे में बदलने की कोशिश शुरू कर दी है।

‘तेजस’ ट्रेन का परीक्षण रहा सफल

रेलवे ने इस संबंध में दो रूट नई दिल्ली-भुवनेश्वर और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) पर परिक्षण किया है। इसके सफल परीक्षणों के बाद उत्तर रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली राजधानी ट्रेनों में तेजस रेक को बदलने की योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय निकट भविष्य में राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की जगह बंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

प्लेटफार्म छोड़ने पर बंद हो जायेगा ट्रेन का दरवाजा

हम आपको बता दें कि तेजस रैक ऑटोमैटिक प्लग इनडोर सिस्टम से लैस है। इसके माध्यम से सभी ट्रेन प्रवेश द्वारों को एक केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा। इस ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने तक सभी डिब्बे के दरवाजे खुले रहेंगे और इनका दरवाजा सेंट्रलाइज्ड सिस्टम मेट्रो के दरवाजों की तरह काम करेगा। गेट बंद होने से पहले यात्रियों को सूचना दी जाएगी, ताकि वे ट्रेन के अंदर पहुंच सकें।

‘तेजस’ ट्रेन में होंगे कुल 21 कोच

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस में तेजस रेक समेत कुल 21 कोच होंगे। इस ट्रेन में दो एसी फर्स्ट क्लास, पांच एसी सेकेंड क्लास और 11 एसी थर्ड क्लास कोच होंगे। इसके अलावा पैंट्री कार के लिए एक और पावर कार के लिए दो कोच होंगे। उत्तर रेलवे के चीफ PRO दीपक कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में तेजस रैक लगाने की कोशिशें चल रही हैं।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Travel

Indian Airlines : सर्दियों में एयरलाइंस चलाएगी ज्यादा फ्लाइट, जानिए वजह

Published

on

Indian Airlines : सर्दियों में एयरलाइंस चलाएगी ज्यादा फ्लाइट, जानिए वजह

Indian Airlines : उड़ानों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडियन एयरलाइंस सर्दियों के दौरान प्रति सप्ताह 23,732 उड़ानें संचालित करेगी। यह संख्या पिछले साल से आठ फीसदी ज्यादा है। एयरलाइन क्षेत्र के नियामक DGCA ने अनुसूचित एयरलाइनों के लिए सर्दियों के मौसम की उड़ान अनुसूची को मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र 29 अक्टूबर से 30 मार्च तक चलेगा। इस उड़ान कार्यक्रम में GO-First शामिल नहीं है, जो दिवालियापन समाधान कार्यवाही का सामना कर रहा है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको बता दें की गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से बंद हैं। एयरलाइन वर्तमान में दिवालियापन की कार्यवाही का सामना कर रही है। DGCA ने कहा कि 2023 के शीतकालीन सत्र के दौरान हर हफ्ते 118 हवाईअड्डों से 23,732 उड़ानें उड़ान भरेंगी। पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 106 हवाई अड्डों से हर हफ्ते 21,941 उड़ानें संचालित की गईं थीं। जिससे इस वर्ष साप्ताहिक आधार पर उड़ानों में 8.16% की वृद्धि हुई।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

यह भी बता दें की 2023 के ग्रीष्मकालीन सत्र में 110 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 उड़ानें थीं। शीतकालीन विमानन सत्र के दौरान इंडिगो अधिकतम 13,119 घरेलू उड़ानें संचालित करेगी। यह सालाना आधार पर 30.08 फीसदी ज्यादा है। एयर इंडिया 2,367 उड़ानें संचालित करेगी, जो साल-दर-साल 18.94 प्रतिशत की वृद्धि है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Travel

Tourist Place in MP : मध्य प्रदेश में घुमने के 3 बेहतरीन जगहें, जानिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

Published

on

By

Tourist Place in MP : मध्य प्रदेश में घुमने के 3 बेहतरीन जगहें, जानिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

Tourist Place in MP : घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो घूमना न पसंद करे। हर किसी को अलग-अलग जगहों पर अपना क्वालिटी टाइम बिताने का मन होता है। ऐसे में लोग अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन समस्या यहीं से शुरू होती है जब हमें घूमने के लिए वांछित जगह नहीं मिलती। लोगों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए किसी अच्छी और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

भोपाल (Bhopal)

Tourist Place in MP : मध्य प्रदेश में घुमने के 3 बेहतरीन जगहें, जानिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी होने के अलावा झीलों का शहर भी कहा जाता है। भोपाल में घूमने के लिए वन बिहार नेशनल पार्क, लेक व्यू और हनुमान टेकरी, भोजपुर जैसी जगहें हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। इतना ही नहीं, भोपाल संस्कृति और परंपरा से जुड़ा एक बड़ा शहर है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

खजुराहो (Khajuraho)

Tourist Place in MP : मध्य प्रदेश में घुमने के 3 बेहतरीन जगहें, जानिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

अगर आपको इतिहास से प्यार है और आप ऐसी किसी जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो मध्य प्रदेश का खजुराहो आपके लिए परफेक्ट जगह रहेगी।

ग्वालियर (Gwalior)

Tourist Place in MP : मध्य प्रदेश में घुमने के 3 बेहतरीन जगहें, जानिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

ग्वालियर अपने स्मारकों, महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है। किले के अलावा आप जय विलास महल और सूर्य मंदिर भी देख सकते हैं। मुझे यकीन है कि इसे देखने के बाद आप उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार तानसेन की कब्र भी यहां एक महत्वपूर्ण स्थान है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Travel

Winter Vacation के लिए भारत की ये जगह हैं लोगों की पहली पसंद।

Published

on

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

Winter Vacation : सर्दियाँ शुरू हो चुकी हैं। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में किसी खूबसूरत जगह पर जाकर अपने विंटर वेकेशन winter vacation को यादगार बनाने की सोच रहे हैं, तो भारत के ये सुदंर डेस्टिनेशन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हैं। जहां आप बर्फ की चादर में लिपटी पहाड़ियां, खूबसूरत वादियां, मनमोहक घाटियां, स्नो फॉल, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।  खासकर सर्दियों में स्नो फॉल और हरी-भरी वादियां देखने का मज़ा ही कुछ और होता है। भारत के ये कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन winter vacation के लिए हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद रहे हैं।Also Read : भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !

  1. शिमला (Shimla)

  2. गुलमर्ग (Gulmarg)

  3. नैनीताल (Nainitaal)

  4. सिक्किम (Sikkim)


शिमला (Shimla)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

सर्दियों के मौसम में अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं, तो आपको हिमाचल प्रदेश का रूख करना चाहिए। हिमाचल की राजधानी शिमला में चारों तरफ हिमालय पर्वत की चोटियां, घने जंगल, मंदिर और चैडविक झरना पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके अलावा यहां स्थित डलहौजी और धर्मशाला में बर्फ की चोटियां और प्राकृतिक सुंदरता से सजी वादियों को देखना बेहद रोमांचक है।  यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

गुलमर्ग (Gulmarg)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

विंटर वेकेशन की लिस्ट मे सबसे पहला नाम गुलमर्ग का आता है। जम्मू-कश्‍मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।  यहाँ स्थित गुलमर्ग बेहद खूबसूरत जगह है। सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में चारों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिखती है और इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। अगर आप स्विट्ज़रलैंड जाना चाहते हैं, पर आपका बजट  सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में स्कीइंग करने वालों की भी भीड़ जुटती है। यहां की कुदरती खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

नैनीताल (Nainitaal)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

नैनीताल में खूबसूरत झीलों का दीदार करने के साथ ही आप औली में बर्फ पर ट्रेकिंग और अन्य खेलों का मज़ा भी उठा सकते हैं। एडवेंचर जर्नी के लिए देवभूमि उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में वेकेशन पर जाना आपके लिए यादगार हो सकता है।  बर्फ की चादर और हरी-भरी वादियों से गुलजार उत्तराखंड कुछ अलग एक्सपिरियन्स करने के लिए लोगों की पहली पसंद माना जाता है।

सिक्किम (Sikkim)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

अगर इस बार आप सर्दियों में घूमने के लिए उत्तर भारत की वादियों मे नहीं जाना चाहते तो सिक्किम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।  यहां 100 से ज्यादा नदियां, 227 से ज्यादा झीलें और 28 पर्वत चोटियां आपको कुछ नया एक्सपीरियंस कराएंगे। गर्म पानी के झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।  अगर आप स्नो फॉल देखना चाहते हैं तो आपको जुलुक का रूख करना होगा। यहाँ  जमीन पर आपको हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई देगी।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News