OnePlus Ace 3V को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ऐस 3वी और ऐस 3 प्रो लाने की योजना बना रही है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। अब चीन में कंपनी के प्रेसिडेंट ने Ace 3V के आने की भी घोषणा कर दी है। इस नए स्मार्टफोन को इसी महीने में AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Also Read : Food Poisoning से 2 नर्सिंग ट्यूटर समेत 12 छात्राएं बीमार
Ace 3V के फीचर्स
लीजी लुईस की घोषणा क्वालकॉम की घोषणा के ठीक बाद आई है जहां कंपनी ने कहा था कि वह 18 मार्च को चीन में अपना नया चिपसेट लॉन्च करेगी। क्वालकॉम अपने नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7 प्लस 3 जेन का अनावरण करेगा। ऐसे में वनप्लस ऐस 3वी को मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus Ace 3V OLED डिस्प्ले के साथ 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Ace 3V का कैमरा
इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा और रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा होगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14OS पर चल सकता है, जिसके ऊपर कलर OS 14 की एक परत होगी। इसके स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 होने की उम्मीद है। जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑफर की जाएगी। इसमें 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 100W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।