क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

Food Poisoning से 2 नर्सिंग ट्यूटर समेत 12 छात्राएं बीमार

Food Poisoning : मध्य प्रदेश के इंदौर में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। जहां फूड पॉइजनिंग से 12 नर्सिंग छात्राएं संक्रमित हो चुकी हैं। सभी को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read : Top 5 Best Ramzan Outfit 2024 : रमजान में पहनने के लिए बेस्ट 5 ड्रेसेज जो देंगे आपको नवाबी और क्लासी लुक

2 नर्सिंग ट्यूटर समेत 12 छात्राएं Food Poisoning का शिकार

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 2 नर्सिंग ट्यूटर भी शामिल हैं। यह सभी छात्र सेंट जेवियर्स नर्सिंग कॉलेज नर्मदापुरम की हैं। वह यहां बाणगंगा शासकीय मानसिक चिकित्सालय में प्रशिक्षण लेने आये हैं। इन लोगों ने एमआर-10 स्थित श्रीनाथ रेस्टोरेंट में खाना खाया और उसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी। जब ऐसी स्थिति देखी गई तो सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.