क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

LG के इस AC पर 47% डिस्काउंट के साथ मिल रहा 5,400 रुपये का एक्सचेंज

By गैजेट गुरु

Published on:

LG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024

LG AC : गर्मी बढ़ गई है और इससे राहत पाने के लिए क्या आप भी एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके पास कम कीमत में एयर कंडीशनिंग खरीदने का मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर सुपर कूलिंग डेज़ शुरू हो गए हैं और इस दौरान कई प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं। टीवी, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। फिलहाल हम आपके लिए ये 5-स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर लेकर आए हैं जिन्हें भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

LG के इस AC पर 47% डिस्काउंट के साथ मिल रहा 5,400 रुपये का एक्सचेंजLG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024

  • LG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024 मॉडल AC पर 47% तक की छूट मिल रही है।
  • 1 टन 5 स्टार 4 एसी स्प्लिट इन्वर्टर को आप 75,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • एंटीवायरस प्रोटेक्शन और एचडी एयर स्विंग फिल्टर वाले इस एयर कंडीशनर में विराट मोड और एडीसी सेंसर है।
  • 5,400 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़े – Samsung के 32 इंच का स्मार्ट टीवी को 35% छुट के साथ ख़रीदे, देखे कीमत

1 thought on “LG के इस AC पर 47% डिस्काउंट के साथ मिल रहा 5,400 रुपये का एक्सचेंज”

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.