क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

CM Yadav ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कितनी बेशर्मी से बोलते हैं एक बार सरकार बनवा दो

By News Desk

Published on:

CM Yadav ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कितनी बेशर्मी से बोलते हैं एक बार सरकार बनवा दो

CM Yadav : दुनिया की कोई भी ताकत हमें देश में कमल खिलाने से नहीं रोक सकती।’ हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया भारत की ओर देख रही है। दुनिया के लोग मोदी जी का सम्मान करते हैं और 142 करोड़ देशवासियों का सम्मान करते हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में आमसभा को संबोधित करते हुए कही।

CM Yadav ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके परदादा सत्रह साल तक प्रधानमंत्री रहे, जिनकी दादी प्रधानमंत्री रहीं। जिनके पिता प्रधानमंत्री थे। लगातार सरकार बनने के बाद उनकी मां ने भी पीछे से सरकार चलायी।

ये भी पढ़े – LIC Kanyadan Policy : LIC के इस पॉलिसी में 2,250 रुपये निवेश कर मैच्योरिटी पर पाए 14 लाख रुपये

आपको गरीबों की कोई परवाह नहीं थी। कितनी बेशर्मी से बोलते हैं एक बार सरकार बनवा दो एक झटके से गरीबी दूर कर देंगे। गरीबी दूर तुम्हारे पिताजी ने नहीं की, दादी ने नहीं की। पूरा खानदान तो हो गया, अब क्या कर लोगे? कब तक झूठ बोलते रहोगे?

Leave a Comment