CM Yadav : दुनिया की कोई भी ताकत हमें देश में कमल खिलाने से नहीं रोक सकती।’ हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया भारत की ओर देख रही है। दुनिया के लोग मोदी जी का सम्मान करते हैं और 142 करोड़ देशवासियों का सम्मान करते हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में आमसभा को संबोधित करते हुए कही।
CM Yadav ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके परदादा सत्रह साल तक प्रधानमंत्री रहे, जिनकी दादी प्रधानमंत्री रहीं। जिनके पिता प्रधानमंत्री थे। लगातार सरकार बनने के बाद उनकी मां ने भी पीछे से सरकार चलायी।
ये भी पढ़े – LIC Kanyadan Policy : LIC के इस पॉलिसी में 2,250 रुपये निवेश कर मैच्योरिटी पर पाए 14 लाख रुपये
आपको गरीबों की कोई परवाह नहीं थी। कितनी बेशर्मी से बोलते हैं एक बार सरकार बनवा दो एक झटके से गरीबी दूर कर देंगे। गरीबी दूर तुम्हारे पिताजी ने नहीं की, दादी ने नहीं की। पूरा खानदान तो हो गया, अब क्या कर लोगे? कब तक झूठ बोलते रहोगे?
LIVE: लोकसभा क्षेत्र खंडवा में आयोजित विशाल जनसभा में सहभागिता #MPVotes4Modi #ModiKiGuarantee #AbkiBaar400Paar https://t.co/2SuG3OaXQT
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 20, 2024