Stylish Suit Set For Women : आजकल सूट फैशन में हैं। इसलिए बाजार में आपको इसके अलग-अलग विकल्प देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ डिजाइन ऐसे हैं जिन्हें कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी पहन सकती हैं। इनका प्रयोग करके आप कहीं भी जा सकती है और खुद को सोबर और एलिगेंट लुक दें सकती है। इन्हें ट्राई करने के बाद आपको कोई हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप यहां बताए गए सूट डिजाइन ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं। ये आपके लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
Red Printed Chinon Suit Set
रेड कलर और ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले इस खूबसूरत सूट में नजर आईं। इसमें आपको एक दुपट्टा भी मिल रहा है जिस पर मैचिंग फ्लोरल प्रिंट है। इस सूट सेट को आप किसी के हल्दी और मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं। इससे आपको डिफरेंट और शानदार लुक मिलेगा।
Purple Mirror Work Georgette Suit Set
पर्पल कलर के इस खूबसूरत सूट में मिरर वर्क है और इसके साथ आपको खूबसूरत डुअल कलर का दुपट्टा भी मिल रहा है। आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। इस तरह के डिजाइन वाली ड्रेसेज न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देती हैं बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाती हैं।
Gota-Patti Cotton Suit Set
इस ब्लैक कलर के सूट के साथ आपको गोल्डन कढ़ाई वाला नेट दुपट्टा मिल रहा है। इसमें आपको गोल्डन बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा। अगर आपकी त्वचा का रंग गोरा है तो आप पर काला सूट बहुत खूबसूरत लगेगा। आप इसे हाई हील्स या जूती के साथ स्टाइल कर सकती हैं।