क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Singrauli News: बरगवा में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत !

By Shabana Parveen

Updated on:

Singrauli News

सिंगरौली। जिले के बरगवा क्षेत्र मे ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। गुस्साए मृतक के परिजनों ने ट्रामा सेंटर मे ट्रेक्टर मालिक को दम भर कुटा।

जाने क्या है पूरा मामला

बीती रात्री बरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम चिनगी टोला मे चालक की मौत हो गयी बताया जाता है की ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक की मौत हो गयी।

गुस्साए मृतक के परिजनों ने ट्रेक्टर मालिक को दम भर कुटा

हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आनन -फानन मे ट्रामा सेंटर मे ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृत युवक के परिजनों एंव स्थानीय लोगो ने ट्रेक्टर मालिक को बांधकर दम भर पिटाई किया।

इनका कहना है

आज सुबह युवक ट्रेक्टर लेकर जा रहा था जहां रास्ते मे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गया जिससे युवक की मौत हो गई, हमने मौके पर जाकर जाँच किया था ट्रेक्टर टाली खाली था उसमे कोई रेत नहीं था, जाँच चल रही है ।
आर. पी. सिंह टी आई बरगवा

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News