क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Singrauli News : शासन चौकी द्वारा अवैध देशी मदिरा व महुआ शराब बिक्री पर कार्यवाही

By News Desk

Updated on:

Singrauli News : शासन चौकी द्वारा अवैध देशी मदिरा व महुआ शराब बिक्री पर कार्यवाही
  • 14 पाव देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक सीसी 180ML कीमती लगभग 770 रूपये
  • एक प्लास्टिक के जरीकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब कीमती लगभग 2500 रूपये।
  • फड़ से 52 तास के पत्ते एवं 1870/रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया

Singrauli News :मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पिपरा में एक महिला कागज की कार्टून में एक महिला देशी मदिरा प्लेन रखकर विक्री कर रही है जो सूचना पर अखिलेश कुमारी शाह पति स्वर्गीय राम नरेश शाह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा चौकी सासन थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश) एक कागज के कार्टून में 14 पाव देसी प्लेन मदिरा कीमती 770 रूपये कर रहा है।

कस्बा भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम मकरोहर में बुद्धि और लाल प्रजापति पिता मोहन लाल प्रजापति उम्र 33 वर्ष निवासी मकरोहर चौकी शासन थाना बैठन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश अपने किराना दुकान के बाहर शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के कब्जे एक प्लास्टिक जरी केन में 20 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ की शराब लिए मिला जो कि लगभग 2500 रूपये की जप्त की गई तब पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को पकड़े व मॉल जप्त कर कब्जे पुलिस लेकर कार्रवाई की गई।

देहात भ्रमण जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम चाचर में विद्या प्रसाद प्रजापति के घर के बगल खेत में कुछ लोग तास के पत्ते से रुपए पैसे से दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे सूचना की तस्दीक है हेत हमराही स्टाफ के साथ देख जाकर देखा कि 4 लोग जुआ खेल रहे थे तब घेराबंदी कर पकड़ा मौके पर पकड़ा जिसमे साथ ही रकम 1870/- एवं ताश के 52 पत्ते मिले । अपराध क्रमांक व धाराः 083,84,85/2023 , 34(1) आवकारी एक्ट एवं 13 जुआ एक्ट।

गिरफ्तार आरोपी के नाम व पता

  1. अखिलेश कुमारी शाह पति स्वर्गीय राम नरेश शाह lउम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा चौकी सासन थाना बैढ़न जिला बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश
  2. गुलाल प्रजापति पिता मोहन लाल प्रजापति उम्र 33 वर्ष निवासी मकरोहर चौकी शासन थाना बैठन जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश
  3. सत्यम सिंह पिता चित्रभान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मझौली
  4. विद्याप्रसाद प्रजापति पिता स्वा. लहरूम प्रजापति उम्र 52 वर्ष निवासी चाचर
  5. राजेश कुमार साह पिताजी रे लालसा उम्र 26 वर्ष निवासी चाचर
  6. राजेश कुमार शाह पिता रामकेसा उम्र 22 वर्ष निवासी मझौली सभी चौकी सासन थाना बड़ा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं

Leave a Comment

Trending News