क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

Singrauli News : अंधा मोड़ मे राहुल बस पलटी एक दर्जन से अधिक मुसाफिर घायल,

सिंगरौली  बैढऩ से बुचरो जा रही राहुल बस सर्विस साजावर के पठारी पैरी टोला अंधामोड़ पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में सवार तीन दर्जन यात्रियों में से दर्जन भर यात्रियों को चोटें आयीं। जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में लंघाडोल पुलिस ने रवाना कर दी है।

घटना स्थल पर मची अफरा तफरी

लंघाडोल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल बस सर्विस क्र.एमपी 66 पी 0602 बैढऩ से लंघाडोल होते हुए बुचरो जा रही थी कि शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे ग्राम साजावर के पठारी पैरी टोला पुल अंधा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बस तेज गति में भी और बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। बस के अंदर तीन दर्जन यात्री सवार थे। जिस वक्त बस अनियंत्रित होकर पलटी।

एमपी 66 पी 0602

घटना स्थल पर चीख-पुकार, अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोग मदद करने पहुंच गये। वहीं मौके पर लंघाडोल पुलिस प्रभारी के साथ-साथ अन्य पुलिस स्टाफ पहुंच बचाव कार्य एवं बस के अंदर फसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गये। फिलहाल पुलिस के अनुसार केवल एक व्यक्ति को ही गंभीर चोटे आयी हैं शेष सवारियों को हल्की-फुल्की चोटे पहुंची हैं। जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। बस चालक के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया गया है। मौके से बस स्टाफ फरार हो गया।

 

बस में सवार घायल व्यक्ति का नाम व पता

  1. रूप सिंह पिता अकबर सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी डिगवाह,
  2. बनवारीलाल घसिया पिता रंगीलाल घसिया 35 वर्ष निवासी सिंगरावल,
  3. महिला ललती देवी पति स्व.हृदयलाल घसिया उम्र 55 वर्ष निवासी पिड़रिया थाना चितरंगी सहित अन्य  दर्जनभर मुसाफिरों को चोटे आयी हैं। इनमें से रूप सिंह को गंभीर चोट आने पर मौके पर घटना स्थल पहुंची लंघाडोल पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर रवाना की। वहीं अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार लंघाडोल अस्पताल में किया जा रहा है।

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.