क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Silver Ring : रोजाना उंगलियों मे पहनने के लिए बेस्ट है ये चांदी के अंगूठी

By Shabana Parveen

Published on:

Silver Ring : रोजाना उंगलियों मे पहनने के लिए बेस्ट है ये चांदी के अंगूठी

Silver Ring : महिलाओं में आभूषण पहनने का क्रेज हमेशा से था और यह अब भी जारी है। महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए तरह-तरह की चीजें ट्राई करती रहती हैं। आज हम आपके लिए सिल्वर प्लेटेड रिंग्स के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे। अगर आपकी सगाई होने वाली है तो यहां दिखाए गए अंगूठियों के डिजाइन को आप अपनी सगाई के लिए भी चुन सकते हैं। इन अंगूठियों का डिजाइन बेहद क्लासी और आकर्षक है, आप इन्हें ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं।

Silver-Plated AD-Studded Ring

Silver-Plated Ring : ट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन वाली रिंग

ये रिंग्स आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में देने के लिए चुन सकती है ये बेस्ट डिजाईन है। इस अंगूठी का डिजाइन बहुत प्यारा है इसे पहनकर आपकी पार्टनर बहुत खुश हो जाएगी। इस रिंग को आप ऑनलाइन खरीद सकते है। इसमें ग्रीन स्टोन लगे हुए है।

Silver-Plated Floral Design Ring

Silver-Plated Ring : ट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन वाली रिंग

इस रिंग की खूबसूरती का क्या ही बात करे ये अपने आप में अपनी खूबसूरती को बयाँ कर रहा है। इस अपनी सालगिरह में अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है।

Silver-Plated Butterfly Design Ring

Silver-Plated Ring : ट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन वाली रिंग

यह रिंग दिखने में बहुत प्यारा लग रहा है। इसे पहनकर आप अपने खुबसूरत उँगलियों की शोभा बढ़ा देंगी। आपको इस रिंग को एक बार जरुर ट्राई करना चाहिए। इसमें खूबसूरत पर्ल भी लगा हुआ है।

Silver-Plated American Diamond-Studded Ring

Silver-Plated Ring : ट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन वाली रिंग

इस खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन वाली सिल्वर प्लेटेड रिंग को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसका लुक बेहद आकर्षक है। इसे आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इससे आपका लुक निखर जाएगा। आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

ये भी पढे – Earrings Design : क्लासी और शानदार लुक देंगे ये इयररिंग, देखे डिजाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment