बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। बिग बी करीब पांच दशक से इंडस्ट्री में हैं। 1969 में उन्होंने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘डॉन’ आदि कई सुपरहिट फिल्में बनाईं।
अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत बिग बी प्रसिद्धि की उस ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इसीलिए अमिताभ को सदी का महानायक भी कहा जाता है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। ऐसे में जल्द ही बिग बी के अवॉर्ड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है।
जी हां, हाल ही में खबर सामने आई है कि बिग बी यानी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मंगेशकर परिवार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। परिवार और ट्रस्ट ने लता मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार की स्थापना की। आपको बता दें कि यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने समाज में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
बिग बी को यह सम्मान 24 अप्रैल को लता मंगेशकर के पिता और संगीत सम्राट दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर मिलेगा।
ये भी पढ़े – Vikas Divyakirti : ‘एनिमल’ एक ‘फूहड़’ फिल्म है जो समाज को 10 साल पीछे ले जाती है।
1 thought on “बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से होंगे सम्मानित”