क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Semi Transparent Blouse : सेमी ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ के कुछ अद्भुत डिज़ाइन, आपको देंगे मॉडर्न लूक

By Shabana Parveen

Published on:

Semi Transparent Blouse

Semi Transparent Blouse :  नेट फैब्रिक या किसी अन्य पारदर्शी कपड़े से बने ब्लाउज को अर्ध-पारदर्शी ब्लाउज के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ऐसे कई ब्लाउज डिजाइन आपको लहंगे और साड़ियों में मिल जाएंगे। ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ पहनने में भी आरामदायक होते हैं। खासतौर पर लड़कियां इस तरह का ब्लाउज पहनना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। तो आज हम अर्ध-पारदर्शी ब्लाउज़ के कुछ अद्भुत डिज़ाइन देखेंगे।

Purple Georgette Blouse Design

Semi Transparent Blouse Design : यह फैंसी ब्लाउज़ लहंगा और साड़ी दोनों के लिए रहेगा बेस्ट, देखें डिज़ाइन

इस तरह का हाई नेक नेट फैब्रिक ब्लाउज नेट फैब्रिक वाले लहंगे और साड़ियों के साथ सबसे अच्छा लगता है। यह सामने की ओर अन्य कपड़े जोड़कर ऊपरी हिस्से को अर्ध-पारदर्शी रखता है। इसे आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती है।

Embellished Blouse Design

Semi Transparent Blouse Design : यह फैंसी ब्लाउज़ लहंगा और साड़ी दोनों के लिए रहेगा बेस्ट, देखें डिज़ाइन

इस ब्लाउज को आप सेमी-ट्रांसपेरेंट और ज्वेलरी नेक ब्लाउज दोनों कैटेगरी में रख सकती हैं। पुरे ब्लाउज पर बहुत ही खूबसूरती से कढ़ाई की गई है। ब्लाउज की स्लीव्स पर मैचिंग वर्क देखने को मिल रहा है।

Lehenga Blouse Design

Semi Transparent Blouse Design : यह फैंसी ब्लाउज़ लहंगा और साड़ी दोनों के लिए रहेगा बेस्ट, देखें डिज़ाइन

यह क्रीम कलर का कढ़ाई वाला ब्लाउज आपकी साड़ी और लहंगा दोनों के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा। लेकिन लहंगे के साथ इसका लुक अच्छा लगता है। इस ब्लाउज पर बहुत ही शानदार कढ़ाई की गई है। इस ब्लाउज को आप किसी भी बड़े अवसर पर पहन सकती है।

ये भी पढ़े – Kurta Collection For Women : कम्फर्ट के साथ मिलेगा ट्रेंडी लूक, देखे डिज़ाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News