क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

SBI SCO Recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, आज ही करे आवेदन

SBI SCO Recruitment 2024 : आपके पास बैंक में ऑफिसर की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक मैनेजर (Manager) और असिस्टेंट मैनेजर (Assistance Manager) और सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (Circle Defense Banking Advisory) जैसे पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in की मदद ले सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मार्च 2024 है। इसके साथ आइए जानते हैं SBI की इस नौकरी के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया। हम इसकी खूबियों के बारे में भी जानेंगे।

SBI SCO Recruitment 2024 : Important Dates

SBI में स्पेशल कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 4 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

SBI SCO Notification 2024 Overview

Organization    State Bank of India (SBI)
Post Name    Specialist Cadre Officer
Vacancies    131
Last Date March 04, 2024
Official Website   https://sbi.co.in

 

SBI SCO Recruitment 2024 : Vacant Post

एसबीआई की इन रिक्तियों के तहत कुल 131 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसमें सहायक प्रबंधक यानी सुरक्षा विश्लेषक के लिए 23 पद, उप प्रबंधक यानी सुरक्षा विश्लेषक के लिए 51 पद, प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक) के लिए 3 पद, सहायक महाप्रबंधक (एप्लिकेशन सुरक्षा) के लिए 3 पद, सर्कल डिफेंस बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) के लिए 1 पद हैं। पदों और मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के 50 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Post NameTotal Post
Assistant Manager (Security Analyst)23
Deputy Manager (Security Analyst)51
Manager (Security Analyst)03
Assistant General Manager (Application Security)03
Circle Defence Banking Advisor (CDBA)01
Manager (Credit Analyst)50

SBI SCO Recruitment 2024 : Application Fee

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के इन पदों के लिए आवेदकों को सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

  • General / OBC / EWS : 750/-
  • SC / ST / PH: 0/-
  • Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking Only.  

SBI SCO Recruitment 2024 : Eligibility(Qualification)

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एमबीए/एमएमएस (फाइनेंस)/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/सीए/सीएफए/आईसीडब्ल्यूए आदि होना चाहिए।

  • Bachelor Degree in Any Stream with MBA Finance / PGDBA / PGDBM / MMS / CA / CFA / ICWA Exam Passed 3 Year Experience.
  • More Eligibility Details Read the Notification.

SBI SCO Recruitment 2024 : Here are the steps to apply

  • आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ पर, वर्तमान रिक्तियों के अनुभाग पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • निर्दिष्ट सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • दिए गए माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें भुगतान विकल्प।
  • सफल भुगतान के बाद, फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

SBI SCO Recruitment 2024 : Important Link

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.